Instagram Account Hack हुआ है या नहीं कैसे पता करें

2

क्या आपको ऐसा लगता है कि आपका Instagram account hack हो गया है, लेकिन आप कन्फर्म नहीं कर पा रहे हैं। तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है। इस लेख में हम आपको बताएँगे कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो चुका है, हैक होने के क्या संकेत हैं।

बस आपको सिर्फ इसी बात की जानकारी नहीं बल्कि आप ये भी जानेंगे की Instagram account hack होने के क्या कारण हैं और हैक से बचने के उपाय और यदि hack हो ही गया है तो उसे फिर से वापस कैसे लाएं अर्थात recover कैसे कर सकते हैं।

दोस्तों टेक्नोलॉजी के तरक्की के साथ-साथ उसका गलत इस्तेमाल करने वालो की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में हम सभी को सजग रहने की जरुरत है और जागरूक भी.

पासवर्ड के साथ समझौता होना अर्थात कोम्प्रोमाईज़ हो जाना ये एक सिक्योरिटी की समस्या है इसी लिए हम अपने सभी मित्रों और पाठकों को समय-समय पर gmail अर्थात Google account का पासवर्ड कैसे बदलें, Facebook पर प्राइवेसी कैसे लगाएं, इत्यादि के बारे में बताते रहते हैं, ताकि आप और आपका अकाउंट सुरक्षित रहे.

ऐसा इस लिए क्योंकि हैकिंग करने वाले गंदे मानसिकता के लोग इसकी शुरुआत इन्हीं सब छोटी-छोटी कमियों को पकड़ कर करते हैं।

तो चलिए सबसे पहले ये जानते हैं कि इंस्टाग्राम एकाउंट हैक होने के संकेत, उसके बाद एक-एक करके अन्य बातों को भी जानेंगे।

Instagram Account Hack है या नहीं कैसे पता करें

Instagram account हैक होने के बहुत से संकेत मिलते हैं और आप hacked अकाउंट का आसानी से पता लगा सकते हैं। सबसे पहले जैसे ही आपका खाता hack होता है वैसे ही आपको इंस्टाग्राम सपोर्ट की और से ईमेल आता है।

उस ईमेल में लिखा होता है कि ‘Your credentials have been changed‘ अर्थात आपकी लॉगिन डिटेल जैसे username, password, ईमेल और मोबाइल नंबर बदल दी गयी है या फिर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी दूसरे लोकेशन से किसी दूसरे डिवाइस से लॉगिन किया गया है।

दूसरा संकेत ये है कि जब आप इंस्टाग्राम एप को खोलेंगे तब वो लॉगआउट दिखायेगा और जब आप यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करने का प्रयास करेंगे तब आईडी और पासवर्ड गलत बताएगा।

तीसरा संकेत, यदि आपका इंस्टा पहले से लॉगइन है तो जब आप अपना एकाउंट खोलेंगे तब सबकुछ या बहुत कुछ बदला हुआ नजर आ सकता है, जैसे DP (प्रोफाइल फोटो), नाम, यूजरनाम, Bio, मोबाइल नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ इत्यादि।

Instagram Hack Kaise Pata Kare

इसी के साथ जब आपका अकाउंट किसी hacker के हाथ में चला जाता है तब उस अकाउंट से उल्टे-सीधे पोस्ट, स्टोरी, रील्स वीडियो, इत्यादि दिखने लगते हैं। इसके अलावा आपके फॉलोअर्स एकदम से कम हो जाते हैं।

चौथा संकेत ये की hackers आपके ही अकाउंट से आपको फॉलो करने वालो को जैसे की आपके फैमिली के किसी मेंबर को ये मैसेज करते हैं कि आप मुसीबत में है और आपको कुछ पैसो की जरुरत है।

आपके अकाउंट का इस्तेमाल करते हुए हैकर पैसा इस लिए मांगते हैं ताकि आपको फॉलो करने वालो को ऐसा लगे की ये आप ही हैं जबकि ये आप नहीं होते। आपके इंस्टाग्राम से कुछ ऐसे मैसेज भी भेजा गया होता है जिसे आप कभी नहीं भेजे होते हैं।

इस प्रकार से आपको पता चल जाता है कि आपका Instagram खाता hack हो चुका है।

Instagram Account Hack होने का क्या कारण है?

Instagram account hack हो जाने के तो वैसे तो कई कारण हो सकते हैं, लेकिन जो साइबर विशेषज्ञ हैं उनका मानना है कि लोगों की कुछ बुनियादी गलतियों की वजह से ऐसा हो जाता है। उन सभी गलतियों को एक-एक करके समझेंगे जिसका इस्तेमाल करके hackers आपके इंस्टाग्राम एकाउंट को hack कर लेते हैं।

पासवर्ड का कमजोर होना

ऐसे बहुत से लोग हैं जो गूगल में ये तो सर्च करते हैं कि इंस्टाग्राम पर 10K फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए या एक Phone में दो Instagram Account कैसे चलायें, लेकिन वो ये नहीं सर्च करते कि सोशल मीडिया एकाउंट्स के पासवर्ड को मज़बूत कैसे बनाये और लोग यहीं गलती कर बैठते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि password कमजोर होने की वजह से उसका अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।

आज भी ऐसे लोग हैं जो इंस्टाग्राम या कोई भी सोशल एकाउंट्स का पासवर्ड 123456, या अपना ही मोबाइल नंबर या अपने जन्म की तारीख को ही बना देते हैं। दोस्तों ये बहुत ही खतरनाक हो सकता है। इस तरह का पासवर्ड आसानी से हैक किया जा सकता है।

इसी लिए आपको पासवर्ड को हमेशा आठ अक्षरों वाला और अल्फान्यूमेरिक करैक्टर में बनाना चाहिए क्योकि ये सबसे स्ट्रांग होता है। अल्फान्यूमेरिक पासवर्ड में कुछ अक्षर, कुछ नंबर और कुछ स्पेशल करैक्टर होते हैं जैसे @, !, (, _, #, S$ इत्यादि ये स्पेशल करैक्टर होते हैं।

मोबाइल में Mod Apk Download करने की वजह से

बहुत से लोग प्रीमियम व पेड apps को मुफ्त में इस्तेमाल करना चाहते हैं और इसी चक्कर में वे mod apk डाउनलोड करने लगते हैं। आपको बता दें की ये बहुत खतरनाक हो सकता है। ऐसा करने से आपके फोन में खतरनाक वायरस जैसे मैलवेयर, रैनसमवेयर आ सकते हैं जिससे इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के साथ-साथ पूरा का पूरा फोन हैक भी हो सकता है।

इसी के साथ keylogger और spyware जैसे मालिसियस सॉफ्टवेयर भी आपके स्मार्टफोन में आ सकते हैं जो आपके पर्सनल इनफार्मेशन को चुरा सकते हैं।

Phishing अटैक

Phishing attack में hackers इंस्टाग्राम की तरह दिखने वाला एक क्लोन वेबसाइट बनाते है, जिसे देखने पर पता नहीं चलता की ये fake साइट है।

फिर हैकर किसी व्यक्ति को ईमेल, SMS के माध्यम से मैसेज भेजते हैं और उस मैसेज में लिखा होता है कि आपके इंस्टाग्राम खाते को कोई लॉगिन करने की कोशिश कर रहा है, कृपया अपना पासवर्ड तुरंत बदलें।

ये मैसेज अंग्रेज़ी लिखा होता है और ऐसा दिखता है मानो इंस्टाग्राम सपोर्ट की ओर से आया हो। इसी के साथ उस मैसेज में आपको एक लिंक दिया रहता है और जब आप उस लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट खोलते हैं तो एकदम इंस्टाग्राम जैसा ही साइट खुलता है, लेकिन वो इंस्टाग्राम नहीं होता।

इसके बाद आप जैसे ही username और password डालकर login करने की कोशिश करते हैं तो आपका पासवर्ड और यूजरनाम उस हैकर के पास चला जाता है और वो hacker आपके पासवर्ड को तुरंत बदल देता है।

Phishing अटैक में भले ही वेबसाइट इंस्टाग्राम जैसा दिखता हो लेकिन उसका लिंक इंस्टाग्राम का नहीं होता। यदि आपको संदेह हो तो फिशिंग अटैक वाले वेबसाइट को उसका लिंक देखकर पहचाना जा सकता है।

थर्ड पार्टी Apps और वेबसाइट

थर्ड पार्टी ऐप्स वे होते हैं जो किसी भी सोशल मीडिया के ऑफिसियल एप्स व वेबसाइट से संबंध नहीं रखते हैं। यदि आप third पार्टी apps पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे कि इंस्टाग्राम की क्रेडेंशियल जैसे कि पासवर्ड, यूजरनाम या ईमेल शेयर करते हैं तो साइबर अपराधी उसका इस्तेमाल करके आपका अकाउंट hack कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त अगर आप थर्ड पार्टी apps के माध्यम से अपने Instagram account में login करके उन apps को किसी तरह की परमिशन देते हैं तो भी hacking हो सकती है।

या फिर जिस app के माध्यम से आप लॉगइन किये हैं अगर वही अप्प हैक हो गया तो आपका सारा डाटा जैसे आपका यूजरनेम और पासवर्ड लीक हो जायेगा और आपका इंस्टा का खाता हैक हो जायेगा।

इस प्रकार से आपका इंस्टा एकाउंट हैक हो जाता है, इसके अलावा और भी वजह हैं जैसे किसी ऑफर का लालच देकर, फॉलोअर्स बढ़ाने का लालच देकर हैकर ये अपराध करते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक होने से कैसे बचाएं (उपाय)

वैसे तो hack होने की वजह आपको ऊपर में पता चल ही गया होगा तो यदि आप ऊपर की बातों का ध्यान रखते हैं तो आप बचे रहेंगे। इसके अतिरिक्त आप निम्नलिखित बातों को भी ध्यान में रखते हैं तो आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।

  • हमेशा फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें
  • Google Play Store से ही apps डाउनलोड करें
  • फोन में कोई अच्छा एंटीवायरस इनस्टॉल करें
  • किसी अन्य एप के माध्यम से इंस्टाग्राम में लॉग इन ना करें
  • किसी भी ऑफर की लालच में ना आएं
  • किसी भी पब्लिक प्लेस पर इंस्टाग्राम लॉग-इन ना करें
  • कोई भी Mod apk या क्रैक सॉफ्टवेयर अपने मोबाइल में डाउनलोड ना करें
  • एक अच्छा और मजबूत पासवर्ड रखिए
  • Password को समय-समय पर बदलते रहें
  • Login करने के लिए 2 स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करें

इस प्रकार के छोटे-छोटे स्टेप्स को अपनाकर आप hacking से बच सकते हैं।

इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने पर क्या करें?

अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है तो आपको तुरंत आगे के स्टेप्स लेने हैं। सबसे पहले आपको cybercrime.gov.in पर जाकर रिपोर्ट दर्ज करना होगा।

इसके लिए पोर्टल पर जाकर ऊपर के मेनू REPORT CYBER CRIME पर क्लिक करना है इसके बाद Other Cyber Crime पर क्लिक करके अगले पेज पर जाना है।

अगले पेज पर File a complaint पर क्लिक करना है, और जैसी जानकारी मांगता है उसे सही-सही भर देना है।

File a complaint का विकल्प आपको पोर्टल के होम पेज पर भी जायेगा। इसके बाद उसकी कॉपी ले जाकर पुलिस स्टेशन में भी एक शिकायत दर्ज करा देना है। इसके बाद पुलिस अपना काम करेगी।

दूसरा काम आप ये कर सकते हैं कि आपको इस Instagram support के लिंक https://www.instagram.com/hacked/ को कॉपी करके अपने ब्राउज़र में पेस्ट करके खोल लेना है।

इसके बाद Why can’t you get into your account? के नीचे आपको एक ऑप्शन दिखेगा My account was hacked के नाम से, उसपर सेलेक्ट करके Next करना है।

अब अगले पेज पर आपको अपने इंस्टाग्राम खाते का username, ईमेल या फोन नंबर देना है, फिर Next पर क्लिक करना है। अब आपको आपकी इंस्टा ID दिखाई जाएगी। अब आपसे जो भी स्टेप्स लेने को बोलता है वैसा ही करें।

यदि पासवर्ड reset करने के लिए बोलता है तो password बदलने की कोशिश करें। ऐसा करने से हो सकता है कि आपका account recover हो जाये।

निष्कर्ष –

इंस्टाग्राम एकाउंट एक बार हैक हो जाने के बाद उसे रिकवर करना थोड़ा कठिन हो जाता है, इस लिए आप जितना हो सके अपने अकाउंट को हैक होने से बचाएं। आपको किसी भी संदेहजनक लिंक पर क्लिक नहीं करना है और हमेशा ऑफिसियल एप का ही इस्तेमाल करें।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here