Jio 5G Plans & Recharge Price In Delhi

0

यदि आप Delhi शहर से हैं और Jio का 5G recharge करने की सोच रहे हैं तो आपको इसके सभी plans का price जानना जरुरी है. Jio 5G plans price in Delhi कितना है इस लेख में आपको बताया गया है. आपको एक बात बता दें कि Jio 5G का recharge 4G के price से ज्यादा ही है और साथ ही साथ आपको एक 5G smartphone भी चाहिए इसका मजा लेने के लिए.

हाल ही में 5G स्पेक्ट्रम नीलामी में सबसे अधिक बोली लगते हुए रिलायंस जिओ ने 700 MHz, 3500 MHz और 26GHz के बैंड अपने नाम किया, इसके बाद दूसरा नंबर Airtel का है और तीसरा नंबर Vi (Vodafone + Idea) का.

आपको बता दें कि Jio अपने 5G service को चार शहरों Delhi, Varanasi, Kolkata और Mumbai में अक्टूबर 2022 तक पूरी तरह से लांच कर देगी जिसका पूरा फायदा आप उठा सकते हैं.

लेकिन इसके लिए आपको एक 5G phone की जरुरत होगी, इसलिए यदि आप smartphone खरीदने जा रहे हैं तो 5G फ़ोन ही लीजियेगा.

Jio 5G plans in Delhi के अलावा हम कुछ और महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चर्चा करेंगे जैसे Jio 5G की full speed कितनी है? 5G का recharge कितना महंगा है, क्या आप 4G मोबाइल में Jio 5G का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं?

क्या हम 4G SIM के नंबर को 5G में कन्वर्ट या पोर्ट करा सकते हैं या नहीं? अन्य शहरों में या पूरे भारत में Jio का 5G कब तक आएगा? Jio True 5G welcome offer क्या है और इसका लाभ किसको मिलेगा?

Jio 5G Plans Delhi

आपके जानकारी के लिए बता दे कि Reliance Jio ने अपने 5G के plans को प्रत्यक्ष रूप से नहीं बताया है. लेकिन कंपनी का कहना है कि जो अभी मौजूदा समय में 4G का प्रयोग कर रहे हैं उनको उसी plan के price पर 5G की सुविधा मिलेगी. जो ग्राहक 4G के plans पर 5G के लिए योग्य होगा उसे कंपनी 5G को 4G के price पर Delhi शहर में देगी.

आपके काम की लेख जरुर पढ़ें –

मोबाइल का नेट डाटा जल्दी खत्म होता है तो क्या सेटिंग करें

इंटरनेट 4G, 5G और ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्ट कैसे करें और कैसे बढ़ाएं

Jio True 5G Welcome Offer क्या है और इसका लाभ किसे मिलेगा?

Jio True 5G की ओर से कुछ चुनिंदा ग्राहकों को 5G Welcome offer के लिए आमंत्रित किया गया है, उन ग्राहकों को 1 Gbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड के साथ unlimited internet data प्रदान किया जा रहा है.

Jio 5G plans in Delhi

हालांकि जिन ग्राहकों को इसके लिए सेलेक्ट किया जा रहा है उनके SIM में 239 रूपए का बेस plan और इससे ऊपर के plans एक्टिव होना अनिवार्य है चाहे वो प्रीपेड हो या postpaid उपयोगकर्ता हो. हाँ, एक बात और जिनके पास 5G supported अर्थात pure 5G smartphone होगा उन्ही को Welcome offer के लिए चुना जायेगा.

Important FAQ

Jio Stand-alone 5G क्या है?

Stand-alone 5G को True 5G भी कहा जाता है. दरअसल stand alone से तात्पर्य यह है कि इसका आर्किटेक्चर शुद्ध रूप से 5G के लिए ही बना होता है. अर्थात इसमें आपको end-to-end सिर्फ 5G देखने को मिलेगा. Stand-Alone 5G के लिए पूरी तरह से 5G supported टावर, मशीन लगाया जाता है ताकि स्पीड true 5G की speed मिले. यदि पहले से मौजूद 4G के आर्किटेक्चर पर कुछ machines को अपग्रेड करके 5G की स्पीड देने की प्रयास किया जाता है तो उसे stand-alone नहीं कहेंगे. Stand-Alone का आर्किटेक्चर और आधारभूत संरचना पूरी तरह से नया होता है जो सिर्फ 5G नेटवर्क प्रदान करने के लिए बना होता है. True 5G की पूरी स्पीड देने के लिए जिन 5G bands की जरुरत होती है उसके लिए जो मशीन व टावर की जरुरत होती है, उसे पूरा करने के लिए नए स्तर से लगाया जाता है ना कि पहले से मौजूद 4G आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाता है. कहने का अर्थ ये है कि standalone 5G सिर्फ 5G network प्रदान करने के लिए बनाया जाता है जिसकी वजह से नेटवर्क कवरेज अच्छा होता है, नेटवर्क की क्वालिटी अच्छी होती है और 5G की पूरी डाउनलोड और अपलोड मिलती है.

मेरे शहर में Jio5G का नेटवर्क कब तक लॉन्च होगा या आएगा?

यदि आप Delhi, Varanasi, Kolkata या फिर Mumbai शहर से हैं तो 2022 की दिवाली तक welcome offer के तहत आपको 5G service मिलने लगेगी. यदि आप किसी अन्य शहर या राज्य से हैं तो रिलायंस जिओ के अनुसार December 2023 के अंत तक 5G नेटवर्क मिलना शुरू हो जायेगा.

मैं Jio का 5G SIM कैसे प्राप्त कर सकता हूँ?

Jio का 5G SIM प्राप्त करने के लिए आपको अपने निकटतम Jio Store, Reliance Digital या Jio Retailer के पास जाना होगा. अपने आस पास Jio Store चेक करके के लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं https://www.jio.com/selfcare/locate-us/

निष्कर्ष:

तो अभी फ़िलहाल में यदि आप ऊपर में बताये गए चार Delhi, Varanasi, Kolkata या फिर Mumbai शहर से हैं तो आपको Jio true 5G के welcome offer के लिए try करना चाहिए. इसके अलावा जैसे ही रिलायंस जियो अपने 5G plan की जानकारी देती है हम उसे तुरंत इस पोस्ट के माध्यम से बता देंगे अर्थात इस पोस्ट को तत्काल update करेंगे.

इन्हें भी जरुर पढ़ें:

Airtel Xstream Fiber क्या है In Hindi

Public Data Office क्या है पूरी जानकारी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here