यदि आप Uttar Pradesh के Varanasi शहर से हैं तो आपको जानने की जरुरत है कि Jio 5G का recharge plans के price कितने है. आपको बता दे कि बनारस शहर के लोग अब Jio 5G को इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं. Jio ने अभी तक True 5G को Uttar Pradesh के Varanasi शहर में ही शुरू किया है इस लिए इसके सभी plans के price को जानना जरुरी है.
आपके जानकारी के लिए बता दे कि यदि आपके पास 5G smartphone है तभी आप true 5G के full स्पीड का अनुभव कर पाएंगे. Varanasi city के लिए 5G का plan 4G के तुलना में कुछ अधिक रहने वाला है.
इसके अतिरिक जो लोग अन्य शहर से वाराणसी घूमने आ रहे हैं वे लोग भी 4G के recharge पर 5G की नेटवर्क सेटिंग करके कुछ हद तक 5G स्पीड में internet चला सकते हैं क्योंकि अब वाराणसी शहर में Jio का True 5G ऑपरेशनल है.
Jio true 5G अब तक कुल 6 शहर Delhi – NCR, Mumbai, Kolkata, Varanasi, Chennai and Nathdwara जिओ welcome offer के साथ लांच हो चूका है और इसके बाद रिलायंस कंपनी 2 और शहरों Bengaluru and Hyderabad में भी जल्द ही अपनी service शुरू कर देगी. तो अगर आप वाराणसी शहर से हैं तो चलिए Jio 5G Recharge Plans को देखते हैं.
Jio True 5G Recharge Price In Varanasi
अगर आप जिओ के customer हैं और 239 वाला base plan इस्तेमाल करते हैं या इससे ऊपर का कोई plan तो आपको Jio Welcome Offer के लिए invite किया गया होगा, ऐसे customers को कंपनी 1 Gbps स्पीड के साथ unlimited 5G data दे रही है.
फिलहाल Jio का 5G नेटवर्क पूरे भारत में लांच हो रहा है और ये 2023 के अंत तक पूरी तरह से लांच होने की उम्मीद है. कंपनी ने कहा है कि अभी 5G का ट्रायल फेज में है इस लिए रिलायंस अभी कोई एक्टिव plans नहीं लायी है. लेकिन जल्द ही 5G के plans को कंपनी अपने ग्राहकों के सामने लाएगी.
Starting Plans कितने से शुरू होगा (Minimum Recharge Price)?
रिलायंस जिओ के 5G plans के minimum price को निम्नलिखित टेबल देख कर समझ सकते हैं.

Jio 5G Launch Date In Varanasi | 1st October 2022 |
Availability In Varanasi | All over town Including Cantt, Sigra & Posh area |
Downloading Speed | Tested Up to 1 Gbps (working speed 800 Mbps) |
Uploading Speed | Between 650 to 750 Mbps |
Jio 5G Starting Plan Price In Varanasi | Rs. 245 Minimum |
ये भी आपके वाराणसी शहर के लिए —> All Available Plans Of Airtel Xstream Fiber In Varanasi 2022
निष्कर्ष –
अभी रिलायंस कंपनी वाराणसी शहर के लोगो को 5G नेटवर्क को वेलकम ऑफर के अंतर्गत उपलब्ध करा रही है. जैसे ही इसका रिचार्ज प्राइस पता चलता है आपको यहीं पर अपडेट मिल जायेगा.