Airtel xstream Fiber एक Broadband service है जो telecom कंपनी एयरटेल की ओर से आता है. इसके कई सारे plans Uttar Pradesh के Varanasi city के लिए available है. वो सभी airtel xstream fiber plans Varanasi के लिए कौन से है उसे जानेंगे और बिज़नस, office, घर के लिए कौन सा plan आपके लिए best हो सकता है ये भी बता रहे हैं.
Airtel broadband से high internet speed की सुविधा मिलती है जिससे आप अपने रोजमर्रा के कार्य जिनमे internet की जरुरत होती है, को आसानी से कर सकते हैं. इसके अलावा यदि आप जनसेवा (SAHAJ) केंद्र, या साइबर कैफ़े चलाते हैं और आधार कार्ड, पैन कार्ड, form भरना, railway ticket इत्यादि जैसे कार्य करते हैं तो आपको Varanasi शहर में airtel fiber broadband का कौन सा plan लेना चाहिए, इसे भी बताया गया है.
Airtel fiber का एक बड़ा Infinity plan भी आता है जिसमे आपको 1Gbps की ultra high speed और unlimited internet data मिलता है. हालांकि ये Varanasi city में अभी available नहीं है.
घर, ऑफिस, किसी छोटे बिज़नस के लिए Airtel broadband के 4 plans Varanasi के लिए मौजूद है जो घर से लेकर बिज़नस use के लिए उपयुक्त है.
Fiber के किसी भी plan पर एक Wi-Fi router बिलकुल free मिलता है.
Airtel Fiber Broadband Plans & Price In Varanasi
Airtel xstream fiber broadband (FTTH) के 4 different range के main plans Varanasi में उपलब्ध है. नीचे बताये गए किसी भी भी एक plans को सेलेक्ट करके new connection के लिए ऑनलाइन apply कर सकते हैं.

यदि कोई एक्स्ट्रा जानकारी की जरुरत हो तो आप Airtel xstream fiber customer care Varanasi के फ़ोन नंबर पर contact कर सकते हैं.
Plan Name | Price (Monthly Postpaid) | Data | Internet Speed | Calling | Additional Benefits |
---|---|---|---|---|---|
Basic | ₹ 499 | Unlimited | 40Mbps | N/A | Xstream Premium, Apollo, FASTag, Wynk, Airtel Thanks |
Standard Plan | ₹ 799 | Unlimited | 100 Mbps | N/A | Xstream Premium, Apollo, FASTag, Wynk, Airtel Thanks |
Entertainment | ₹ 999 | Unlimited Data | 200 Mb/s | No | Disney+ Hotstar, Amazon Prime, Xstream Premium, VIP Service, Apollo, FASTag, Wynk Premium, Airtel Thanks |
Professional Plan | ₹ 1499 | Unlimited Internet | 300 Mbps | N/A | Disney+ Hotstar, Amazon Prime, Xstream Premium, VIP Service, Apollo, FASTag, Wynk Premium, Airtel Thanks |
सभी plans के साथ Airtel कंपनी एक WiFi router बिलकुल free देती है, आप चाहे तो अपना खुद का भी modem इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि airtel unlimited internet तो कहती है लेकिन 3333 GB इसकी अंतिम limit है और इसके बाद ये 1MBPS हो जाता है. इसके अतिरिक्त आप इसका बड़े लेवल पर अर्थात commercial use नहीं कर सकते, ऐसा कंपनी का policy है.
Airtel Fiber Broadband Plans Offers
Airtel fiber broadband की ओर से सभी plans पर एक Wi-Fi router और complete कनेक्शन का setup किया जाता है. यदि बात Festival Offers की करें तो Navratri, Janmashtami, Ganesh Chaturthi, Holi, Diwali, Onam Festival, Dussehra, Eid, Ramadan, Independence Day, Vijaya dasami, Christmas जैसे festival पर new offers आते रहते हैं.
Airtel Fiber 499 Plan Details
Airtel xstream broadband के ₹ 499 वाले plan में एक month के लिए unlimited internet मिलता है. ये plan घर में internet प्रयोग करने के लिए best है क्योंकि इसकी price कम है और अच्छी download और upload speed मिलती है. ये plan 4 से 5 लोगों वाले family member के लिए best है.
ये लेख भी देख सकते हैं:
Best Plans Of Airtel Xstream Fiber In Lucknow 2022
इंटरनेट 4G, 5G और ब्रॉडबैंड स्पीड टेस्ट कैसे करें और कैसे बढ़ाएं
Public Data Office क्या है पूरी जानकारी?
Customer Care Number For Varanasi
Airtel Fiber broadband Customer Care का contact number new connection के लिए (0522) 4444121 है, हालांकि ये Varanasi city का नहीं बल्कि ये Uttar Pradesh का नंबर है और इनका Helpline नंबर 121 है.
Airtel Broadband का New Connection कैसे ले?
New connection के लिए apply करने के लिए आपको Airtel broadband plans के official पेज पर जाना होगा, उसके बाद किसी भी एक छोटे या बड़े plan के नीचे Buy Now पर क्लिक करना है. अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, और city में Varanasi चुनना है. इसके बाद submit पर क्लिक करना है. अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए ऊपर दिए गए customer केयर को कॉल करके मदद भी ले सकते हैं.
मुझे बिज़नस के लिए Airtel Fiber का कौन सा Plan लेना चाहिए?
यदि आपके दुकान पर अधिक भीड़ लगती है और दिन भर इंटरनेट का ही कार्य होता रहता है तो आपको ₹ 1499 वाला Professional plan लेना चाहिए. क्योंकि इस plan में आपको 300Mbps की high स्पीड मिलती है, जो किसी भी प्रकार से आपके काम को रुकने नहो देता और ticket booking जैसा काम fast होता है. इसी के साथ unlimited internet मिलता है जो पूरे महीने भर चलता है.
यदि Airtel Xstream Fiber का Internet Slow हो तो क्या करें?
ऐसा कई बार हो जाता है की Airtel Broadband का internet slow हो जाता है, ये problem, temporary होता है और कभी-कभी अपने आप ही ठीक हो जाता है. अगर Internet slow लम्बे समय तक बना रहे तो इसके लिए आप अपने router (modem) को refresh (restart) कर सकते हैं. इसके बाद भी अगर problem ठीक ना हो तो आपको customer care को call करना चाहिए.
Airtel के New Connection लगने में कितना दिन का समय लगता है?
Airtel की service इस मामले में fast है और कंपनी के इंजीनियर 24 से लेकर 48 घंटे के अंदर नया connection लगा देते हैं. किसी-किसी परिस्थितियों में 72 घंटे भी लग जाते हैं.
मेरे Office के लिए एयरटेल ब्रॉडबैंड का कौन सा Plan Best रहेगा?
छोटे या मध्यम office के लिए ₹ 799 वाला Standard plan लेना चाहिए क्योंकि इसमें 100Mbps की downloading और uploading speed मिलती है जो लगभग 4G की तरह ही होता है. इस plan को लेने के बाद आपको office के work में कोई दिक्कत नहीं आएगी.
SAHAJ जनसेवा केंद्र के लिए Airtel Fiber का कौन सा Plan लेना सही रहेगा?
SAHAJ जनसेवा केंद्र पर सारा कार्य internet का ही होता है, यदि आपके क्षेत्र में अधिक ग्राहकों की संभावना है तो आपको बड़ा वाला अर्थात ₹ 1499 वाला Professional plan लेना चाहिए. वैसे ₹ 799 वाले Standard plan से भी काम चल सकता है.
निष्कर्ष-
इस लेख के माध्यम से आपने Varanasi city के लिए airtel xstream fiber broadband के plan के बारे में जाना. अभी इस कंपनी की ओर से कुल मिलाकर 4 Plans आपके वाराणसी शहर में दिया जा रहा है. Apply करना आसान है वेबसाइट पर जा कर plan चुनकर कुछ details भरना है उसके बाद आपका काम हो जायेगा.