फेसबुक यूज़र्स को रोज किसी न किसी अजनबी लोगों का फ्रेंड suggestion आता रहता है। अगर आप भी फेसबुक का इस्तेमाल कर रहे है तो जरूर आपके साथ भी ऐसा होगा। आपको नोटिफिकेशन आएगा और उसमे लिखा होता है ‘You Have A New Friend Suggestion‘.
ऐसा देखा गया है की जिसे आप नहीं जानते और जिनके साथ आपका दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है उनका भी फ्रेंड suggestions आ जाता है चाहे वो गर्ल हो या ब्यॉय। अगर आप जानना चाहते है कि फेसबुक पर फ्रेंड suggestion क्या होता है और क्यों आता है? तो बिलकुल सही जगह पर है।
देखिये फेसबुक पर फ्रेंड suggestions आने के एक नहीं कई सारे कारण है जिन्हे एक-एक करके हम नीचे में बता रहे हैं। आप सभी हैडिंग को पढ़ कर यह decide कर लीजियेगा की आपके साथ कौन सी बात फिट बैठती है। लेकिन उससे पहले जानिये की यह होता क्या है?
- दिन रात सोशल मीडिया चलाते है तो इसे जरूर जाने –> 1K, 2K, 1M का मतलब?
फेसबुक पर फ्रेंड Suggestion क्या होता है?
सीधे शब्दों में कहे तो ‘New Friend Suggestion’ का अर्थ होता है नया मित्र सुझाव अर्थात फेसबुक ने आपको एक नए फ्रेंड के लिए सुझाव भेजा है जिसे आप अपना दोस्त बना सकते हैं या फिर रिमूव भी कर सकते हैं।
फ्रेंड सजेस्शन का नोटिफिकेशन आपके फ़ोन में या तो FB के ऐप में आता है और जब उसपर क्लिक करते है तो ‘People You May Know’ लिख होता है और बहुत सारे दूसरे अकाउंट नजर आते हैं।
क्यों आता है फ्रेंड सजेशन?
फेसबुक पर फ्रेंड सजेशन आने के पीछे आपकी fb अकाउंट की सेटिंग और आपकी एक्टिविटी जिम्मेदार है, जिसे हम बिंदुवार बता रहे हैं।
- आपके लोकेशन के आधार पर
- फ्रेंड ऑफ़ फ्रेंड (म्यूच्यूअल) के आधार पर
- जब आप किसी की प्रोफाइल देखते है और वो आपकी तब आता है
- आपके कॉलेज (यूनिवर्सिटी) के जिसमे आप और वो व्यक्ति पढता है या था
- जिस फेसबुक पेज (ग्रुप) को आपने और उसने लाइक या ज्वाइन किया हो उस आधार पर
जब आप एफबी पर ज्यादा एक्टिव रहते है और रोज इस्तेमाल करते है इस वजह से भी आपको रोज किसी न किसी का सुझाव आता रहता है।
फेसबुक पर फ्रेंड सजेशन बंद कैसे करें?
फेसबुक फ्रेंड सजेशन बंद करने के लिए सबसे पहले आपको लोकेशन सर्विस को टर्न ऑफ करना होगा। इसके लिए आप इन बिंदुओं को देखिये।
- FB के ऑफिसियल ऐप को खोल लीजिये।
- आगे तीन लाइन पर जाये
- सेटिंग्स & प्राइवेसी के नीचे सेटिंग्स को क्लिक करिये
- ब्लॉकिंग के ठीक नीचे लोकेशन वाले ऑप्शन को दबाएं
- फिर लोकेशन एक्सेस को टच करिये
- इसके बाद लोकेशन सर्विस को
- आगे फेसबुक ऐप इन्फो की सेटिंग खुल जाएगी वहाँ परमिशन पर क्लिक करिये
- लोकेशन वाले सेटिंग को ऑफ कर दीजिए
अगर आप सिर्फ नोटिफिकेशन को बंद करना चाहते है जो आपके फ़ोन में रोज-रोज आता है तो इसके लिए आपको फेसबुक ऐप के सेटिंग में जाना होगा इसके बाद नोटिफिकेशन सेटिंग्स में। वहाँ पर आपको “People You May Know” का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक कर दीजिये फिर allow को टर्न ऑफ कर दें।
आप Facebook पर प्राइवेसी की कुछ इम्पोर्टेन्ट सेटिंग्स करके अपने अकाउंट को सुरक्षित कर सकते हैं, जिससे उल्टे-सीधे friend suggestion के लिए रिकमेन्डेशन नहीं आएगा। वैसे भी आज के समय में आपकी निजी जानकारी का सेफ रहना बहुत जरुरी है।
इसके अलावा आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर वहाँ ऐप का ऑप्शन खोज लें, उसके अंदर जाने पे फेसबुक के ऑफिसियल ऐप को खोजिये। फिर उसपर क्लिक करके कांटेक्ट के परमिशन को बंद कर दीजिये।
फेसबुक कांटेक्ट लिस्ट को सिंक करके उसे रीड करता है और उस आधार पर भी आपको मित्र सुझाव भेजता रहता है।
फ्रेंड रिक्वेस्ट और सजेशन में अंतर
Suggestions फेसबुक अपनी ओर से भेजता है जबकि फ्रेंड रिक्वेस्ट कोई व्यक्ति अपनी ओर से भेजता है। जब आप उसे एक्सेप्ट कर लेते हैं तो वह आपके फ्रेंड लिस्ट में शामिल हो जाता है।
फ्रेंड रिक्वेस्ट वही लोग भेजते हैं जो आपको जानते हैं, कभी देखें हैं या फिर आप-लोग कॉलेज में साथ में पढ़े हो।
एफ.बी पर फ्रेंड्स सजेशन क्या होता है, क्यों आता है और इसे बंद करने की जानकारी पूरी हुई।
अगर आप कोई सवाल पूछने के लिए या सुझाव देने के लिए नीचे कमेंट में बता सकते हैं, हम उसका रिप्लाई तुरंत देंगे।
एक नजर में ये भी पढ़िए:
- आपकी निजी जानकारी अन्य लोगों तक ना जाये इसके लिए इस लेख को पढ़े –> Browser History Delete कैसे करें – Chrome, FireFox, Opera
- अपने डाटा को सेफ रखने के लिए इसपर नज़र डालें –> DigiBoxx क्या है – Price & Features (Free)
Kya Aisa bhi hota hai kya ki… Friend Suggestions isliye apke pass aaya ho jaise ki….
Kisi ka contact number apke phn me pehle se save h
Aur wo usi number se FB account bnata h to friend suggestions apke paas aata h
जी हाँ, अगर आपने अपने कांटेक्ट का पर्मिशन फेसबुक ऐप को दे रखा है तो उसे स्कैन करके भी suggestion भेजता है। लेकिन FB का अल्गोरिथम बदलता रहता है और कोई फिक्स नहीं है की किस आधार पर आपको फ्रेंड suggestion भेजेगा। बहुत सारे फैक्टर है जिसे फेसबुक देखता है।