Arattai App किस देश का है – मालिक कौन है?

0

आज हम एक नए ऐप के बारे में बात करेंगे जिसका नाम है Arattai. जी हाँ दोस्तों यह ऐप मार्किट में काफी धूम मचा रहा है जिसके पीछे बहुत बड़ा कारण है। हम आपको बताएँगे की Arattai ऐप किस देश का है और इसका मालिक कौन है?

Arattai ऐप किस देश का है

बहुत से लोग व्हाट्सऐप के न्यू प्राइवेसी नोटिस के बाद इसका भारतीय विकल्प खोजने में लगे हैं। हाल ही में Elon Musk ने Signal App के बारे में चर्चा की थी जिसकी वजह से सिग्नल मैसेंजर के अब तक 50 मिलियन डाउनलोड भी हो गए है। हालांकि सिगनल भी भारत का नहीं है।

यही वजह है कि अब लोग मेक इन इंडिया प्रोडक्ट की ओर देख रहे हैं और इस डिमांड को पूरा करने के लिए भारतीय सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी दिन-रात काम पर लगे हैं।

आपको बता दें कि Arattai (அரட்டை) एक तमिल शब्द है जिसका हिंदी में मतलब होता है बातें करना अर्थात गपशप करना और इंग्लिश में हम इसे चैटिंग भी कह सकते हैं। तो चलिए अब जानते है की यह किस देश से में बना है।

Arattai ऐप किस देश का है?

Arattai ऐप को भारत एक सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी Zoho Corporation ने बनाया है, इस प्रकार से यह एक इंडियन ऐप है। हाल ही में इसकी लॉन्चिंग 7 January 2021 को की गयी थी, हालांकि अभी इसे ऑफिसियल तौर पर लांच नहीं किया गया है।

Arattai ऐप का निर्माण Zoho Corporation के चेन्नई मुख्यालय में श्रीधर वेम्बू के देख-रेख में किया गया था। श्रीमान वेम्बू इस कंपनी के फाउंडर और सीईओ भी हैं।

Arattai ऐप का मालिक कौन है?

Zoho Corporation के फाउंडर और सीईओ श्रीधर वेम्बू हैं, इस ऐप के ओनर भी यही हैं। Arratai को बनाने के लिए कई डेवेलपर्स ने साथ मिल कर टीम के रूप में काम किया और लगभग 6 महीने में इसे तैयार किया गया।

Arattai के वॉइस प्रेजिडेंट ऑफ़ मार्केटिंग मिस्टर प्रवल सिंह हैं, जो प्रमोशन और मार्केटिंग का सारा काम देखते हैं। ऐप को रिलीज़ करने से पहले उन्होंने 10 लोगों के साथ मिल कर बग, सिक्योरिटी, स्टोरेज एन्क्रिप्शन, इन सभी बातों का ध्यान दिया और टेस्टिंग में पास होने के बाद इसे एंड्राइड और आईओएस के लिए लांच कर दिया।

सर्वर लोकेशन कहाँ पर है?

इस बात की पक्की जानकारी तो अभी तक नहीं मिल पायी है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि चेन्नई में हेड ऑफिस होने की वजह से इसका सर्वर लोकेशन भी चेन्नई या फिर बेंगलुरु में हो सकता है। हाँ, इतना तो निश्चित है की आपके द्वारा भेजा गया मैसेज इंडिया में ही रहेगा।

Zoho Corporation के बारे में

इस कंपनी की शुरुआत वर्ष 1996 में AdventNet, Inc के नाम किया गया था, जिसे वर्ष 2009 ऑनलाइन ऑफिस सुइट के लांच के साथ Zoho Corporation कर दिया गया। यह एक सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी है जिसके संस्थापक श्रीधर वेम्बू और उनके सहयोगी Tony G. Thomas हैं।

वर्तमान समय में ये एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी है जो कि भारत, यूनाइटेड स्टेट, स्वीडन, यूनाइटेड किंगडम, Netherlands, फ्रांस, जर्मनी, Itlay, स्पेन, चीन, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कार्य करती है।

बिज़नेस मॉडल की बात करें तो Zoho Corp Web आधारित बिज़नेस टूल, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स, IT मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर, एनर्जी मैनेजमेंट, रिमोट एसेट मैनेजमेंट पर काम करती है।

Arattai ऐप क्या है (किस काम में आता है)?

टेलीग्राम, व्हाट्सऐप, सिग्नल की तरह ही अराटाई भी एक इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप है। इससे आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों से चैटिंग, वॉइस कालिंग, वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और फोटो भेज सकते हैं।

Arattai का सबसे अनोखा फीचर यह है कि आप इसमें ग्रुप बना कर लगभग 500 लोगों को जोड़ सकते हैं और एक बार में 6 लोग ग्रुप में वीडियो चैटिंग कर सकते हैं।

अगर आप इसे try करना चाहते हैं तो ऐप को एंड्राइड या फिर आईओएस के लिए डाउनलोड कर ले फिर उसमे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP द्वारा वेरीफाई करें इस प्रकार आपका अकाउंट बन जाएगा।

कौन-कौन सा परमिशन मांगता है?

अभी यह end-to-end encrypted नहीं है, लेकिन प्राइवेसी के परिप्रेक्ष्य से देखें तो कंपनी VP of marketing मिस्टर प्रवल सिंह का कहना है कि इस ऐप में यूजर के प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है। फिर भी आपको हम नीचे में बिंदुवार बता रहे हैं की अराटाई फ़ोन में कौन सा परमिशन मांगता है।

  • कैमरा
  • कॉन्टेक्ट्स
  • लोकेशन
  • माइक्रोफोन
  • टेलीफोन
  • स्टोरेज
  • और कुछ दूसरे परमिशन

ये भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here