अक्सर आपने Hashtag के बारे सुना होगा जो ज्यादातर सोशल मीडिया साइट्स जैसे Twitter, Instagram फेसबुक पर देखने को मिलता है। तो आपके मन में सवाल आता होगा कि hashtag meaning in Hindi क्या होता है।
बहुत से hashtag पॉपुलर हो जाते है और Twitter Trends बन जाते हैं। कई लोग top Twitter hashtag today trends को का जानना चाहते है जो कि हर दिन बदलता रहता है। किसी दिन कोई hashtag popular होता है तो किसी दिन कोई और।
आज आपको सरल शब्दों में बताएंगे की Twitter, Instagram और Facebook पर hashtag meaning in Hindi क्या है। इस लेख को अंत तक पढ़ कर आप हैशटैग का मतलब हिंदी में जानेगे।
वैसे सोशल मीडिया साइट पर नए नए टर्म देखने को मिलते है जैसे 1K, 2K, 10K, 1M like इन सबका मतलब भी लोग सर्च करते हैं। उसी प्रकार से अभी हैशटैग का मतलब भी लोग जानना चाहते है। जो लोग सोशल मीडिया साइट्स को बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं उन्हें अच्छी तरह से Hash Tag का मतलब पता होता है।
इसके अलावा फेसबुक पर फ्रेंड सजेशन क्या होता है ये बात भी बहुत से लोगो को पता नहीं है। अगर आपको भी नहीं पता तो आप उस लेख को पढ़ सकते हैं।

तो आज हम हिंदी के शब्दकोष से Hashtag meaning in Hindi language में लेकर आये है और ये जानकारी पाने के बाद उम्मीद करते हैं कि आप भी इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर हैशटैग को यूज़ करेंगे।
Hashtag का मतलब क्या होता है – Meaning?
जब किसी शब्द के आगे # लगाया जाता है तब वो शब्द hashtag बन जाता है मतलब एक प्रकार से वो लिंक में परिवर्तित हो जाता है और जब उस हैशटैग को इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर सर्च करेंगे या किसी hashtag वाले word पर क्लिक करेंगे तो उस हैशटैग का इस्तेमाल जितने भी पोस्ट में हुआ होगा वो सभी एक साथ दिखेगा।
उदाहरण के लिए मान लीजिये की आपने Instagram पर एक पोस्ट डाला और उसमे #AmazonSpinAndWin लिख दिया और ऐसा ही 100 लोग इसी हैशटैग को अपने-अपने पोस्ट में डाले है, तो #AmazonSpinAndWin पर जब आप क्लिक करेंगे तो बाकी के सभी 100 लोगों के पोस्ट भी दिखने लगेगा। इसके अलावा जब आप #AmazonSpinAndWin को इंस्टाग्राम, ट्विटर या फेसबुक पर सर्च करेंगे तो सभी 100 लोगो के पोस्ट आ जायेगा जो-जो इस हैशटैग का इस्तेमाल अपने पोस्ट में किये होंगे।
दूसरे शब्दों में समझे तो किसी शब्द के आगे # लगा कर उस शब्द या लाइन को हाईलाइट करने जैसा होता है हैशटैग।
Hashtag दो शब्दों से मिलकर बना है, पहला है ‘Hash’ जिसका हिंदी में कोई अर्थ नहीं होता और दूसरा है Tag जिसे हिंदी में तागा कहते हैं। इस प्रकार से किसी शब्द के आगे # लगाने से वो शब्द Hashtag बन जाता है और हिंदी में इसे हैशटैग ही कहते हैं।
Hashtag (#) का प्रयोग लोग इस लिए करते है ताकि उनकी पोस्ट इंस्टाग्राम, फेसबुक या ट्विटर पर वायरल हो जाये या trending में चला जाए, मतलब बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ के पोस्ट के साथ उनकी भी पोस्ट शो होने लगे। यह एक तरह से अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने जैसे है।
Top 3 Hashtags in India In 2020 (Twitter)
Hashtags | Total Tweets (Volume) | Date Of Tweets |
---|---|---|
#PawanKalyanBirthdayCDP | 38.6M | 16 August 2020 |
#HBDPawanKalyan | 15.3M | 02 September 2020 |
#100FREEiPhone12 | 14.0M | 22 December 2020 |
क्या हैशटैग के कैपिटल और स्माल होने से फर्क पड़ता है?
हैशटैग के कैपिटल और स्माल लेटर से कोई फर्क नहीं पड़ता सभी एक ही होते है।
फिर क्यों किसी हैशटैग में कैपिटल और स्माल लेटर का इस्तेमाल किया जाता है?
जब कोई हैशटैग दो शब्दों से मिलकर बना होता है तो उसमे प्रत्येक शब्द का पहला अक्षर कैपिटल रखने से पढ़ने में आसान हो जाता है। उदाहरण के लिए अगर #photooftheday को #PhotoOfTheDay लिखे तो ये पढ़ने में आसान लगता है और प्रत्येक शब्द अलग समझ आते है। दूसरा उदाहरण लेते है #amazonspinandwin को अगर #AmazonSpinAndWin लिख दिया जाये तो आप खुद समझ सकते है की ज्यादा सरल कौन लग रहा है पढ़ने में।
क्या व्हाट्सप्प पर भी हैशटैग सपोर्ट करता है?
नहीं व्हाट्सऐप पर हैशटैग सपोर्ट नहीं करता क्योंकि ये एक मेस्सजिंग ऐप है और इसमें आप जिसे मैसेज भेजते है सिर्फ वही देखता है।
क्या Hashtag में स्पेशल करैक्टर का यूज़ कर सकते है?
नहीं, हैशटैग स्पेशल करैक्टर जैसे @, %, !, $ इत्यादि को सपोर्ट नहीं करता है।
क्या हैशटैग में नंबर यूज़ कर सकते हैं?
हाँ, हैशटैग नंबर को सपोर्ट करता है जैसे #123 या #1234 इत्यादि।
पहली बार हैशटैग का प्रयोग कब किया गया था और किस सोशल मीडिया पर?
पहली बार हैशटैग का इस्तेमाल 23 अगस्त 2007 को ट्विटर पर ‘क्रिस मेसिना‘ द्वारा किया गया था। उनका पहला हैशटैग #barcamp था।
उम्मीद करते है कि Hashtag meaning in Hindi का ये लेख आपको पसंद आया होगा और दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे। कृपया इस लेख को अपने दोस्तों तक साझा करें और अपना सवाल कमेंट में पूछे।
ये भी पढ़ें-