CLC Block Full Form In Hindi – सीएलसी क्या है?

0

क्या आप CLC Block Full Form In Hindi जानना चाहते हैं, CLC Block का पूरा नाम आपको बताएँगे। CLC दरअसल एक concrete block (brick) है जिसका full form in Hindi और English दोनों ही भाषा में है।

CLC Block एक प्रकार का concrete का block है जिसका इस्तेमाल कई प्रकार के निर्माण में किया जाता है। ये आम मिट्टी और flyash (fly ash) bricks (ईंटों) से तीन गुना हल्का और मजबूत होता है।

इन Blocks का घनत्व लगभग 600 से 800 Kg/cuM होता है क्योंकि इसमें air pockets अधिक मात्रा में होते हैं।

इन्हीं विशेषताओं की वजह से अब इन blocks की demand बहुत ज्यादा हो रही है और सायद इसी लिए आप भी CLC block full form जानना चाहते हैं।

इस लेख में आप CLC full form जानेगे मतलब इस block का पूरा नाम क्या है इसे हिंदी में आसान शब्दों में जानेंगे।

CLC Block full form

CLC Block Full Form

English में CLC का full form ‘Cellular Light Weight Concrete’ होता है और इससे निर्मित होने वाले block को शार्ट में CLC कहा जाता है। हिंदी में अगर इसका पूरा नाम या full form कहे तो ‘कोशमय हल्की-भार वाला कंक्रीट‘ ब्लॉक होता है।

CLC Block Features (विशेषताएं)

CLC block के बहुत सारे features हैं इस लिए इसकी डिमांड हर दिन बढ़ती जा रही है। इस ब्लॉक की साड़ी विशेषताएं नीचे लिखी है।

  • CLC Blocks मिट्टी के ईंटों से तीन गुना हल्का और मजबूत होता है
  • इस block से घर में निर्माण में कम लागत आती है
  • CLC blocks का घनत्व 600 से 800 Kg/cuM होता है
  • ये block पर्यावरण के अनुकूल होता है क्योंकि इसके निर्माण फैक्टरियों से निकलने वाले waste से होता है
  • आम मिट्टी के ईंटों के निर्माण में कोयला का प्रयोग किया जाता है जिससे वायु प्रदूषण होता है
  • CLC Block ताप रोधक और ध्वनि रोधक होता है
  • मिट्टी के ईट की अपेक्षा Cellular Light Weight Concrete block पानी को कम सोखता है क्योंकि इसके अंदर air pocket अधिक संख्या में होते हैं
  • चुकी CLC Blocks water को कम absorb करते हैं इस लिए इनमे दरारे कम आती है
  • Foam concrete होने की वजह से ये आग रोधक होता है
  • ये बहुत ही हल्का होता है इस लिए इसे नियंत्रित करना आसान है

CLC Blocks का Use कहाँ-कहाँ होता है?

जैसे की आपने जाना कि ये blocks काफी हल्के होते हैं इस लिए इसका प्रयोग कई प्रकार के निर्माण में किया जाता है। CLC block का use छोटे, बड़े building को बनाने में किया जाता है।

इसके अलावा इससे घर की अंदुरुनी और बाहरी दिवार बनाई जाती है। इससे घर की छत का निर्माण और waterproofing (जलरोधक) के तौर पर किया जाता है।

CLC के blocks को green construction (हरित निर्माण) के लिए भी use में लाया जाता है।

CLC Block कैसे बनता है?

Thermal power palnt या electric generating power plant में कोयला (coal) का प्रयोग किया जाता है और उससे निकलने वाले ash (राख) से CLC blocks को बनाया जाता है।

Block को बनाने के अन्य सामग्री जैसे Portland Cement (सीमेंट), Fly ash (एक प्रकार का राख), पानी और foaming agent का प्रयोग किया जाता है।

निष्कर्ष:

इस लेख के माध्यम से आपन जाना CLC block full क्या होता है। इसी के साथ आपने जाना Clc block के features के बारे में ये कैसे बनता है और कहाँ कहाँ इस्तेमाल होता है। इस लेख का जो topic था वह पूरा हुआ। अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here