OctaFX क्या है In Hindi – Real Or Fake

18

अगर आप इंटरनेट पर पैसे घर बैठे पैसे कमाने के बारे में खोज करते रहते हैं तो आपको कभी न कभी OctaFx trade का विज्ञापन जरूर देखा होगा। तो सायद आप सोच रहे होंगे कि ये OctaFx क्या है. अगर आप इस trading app की पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख को पढ़िए। आपको आसान शब्दों में बताएँगे Octafx क्या है in Hindi. मतलब आपको हिंदी में जानकारी मिलेगी।

OctaFx जैसे दूसरे trading app भी हैं जिनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए, जैसे Olymp trade क्या है In Hindi, Guru Trade 7, Binomo ट्रेडिंग ऐप, IQ Option app, 24 Options इत्यादि ऐप मौजूद है जो आपको घर बैठे ट्रेडिंग की सुविधा उपलब्ध कराते हैं।

आपके मन में ये भी प्रश्न होगा कि क्या ये Indian share market वाले platform हैं? तो इस बात की भी जानकारी आपको हिंदी में मिलेगी।

OctaFX trade में पैसा लगाने से पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि क्या ये real है या fake, क्या ये India में registered है या नहीं, OctaFx कहाँ की कंपनी है अर्थात ये किस देश का ऐप है, क्या ये Chinese ऐप है।

बहुत से लोग ये भी सवाल पूछते हैं कि क्या भारत में OctaFx व्यापार कानूनी है, जीता हुआ पैसा बैंक एकाउंट आता है या नहीं मतलब पैसा withdrawal होता है या नहीं अगर पैसा bank में आ जाता है तो आने में कितना time लगता है? इसके अलावा हम इस लेख में OctaFx ट्रेड का review भी हिंदी में करेंगे। तो पैसे लगाने से पहले इस लेख को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें। तो चलिए जानते हैं OctaFx क्या है।

OctaFx क्या है In Hindi

OctaFx अन्य app जैसे Olymp Trade Binomo, IQ Option की तरह ही एक ऑनलाइन trading platform है। Octafx आपको घर बैठे ट्रेडिंग करके पैसे कमाने का दावा करती है अर्थात आप इसमें पैसे लगा कर trading करते हैं और पैसे कमाते या डूबा देते हैं।

OctaFX क्या है in Hindi

OctaFx में आपको ट्रेडिंग के लिए बहुत सारे options मिल जाते हैं जैसे commodity, Currency जैसे यूरो, डॉलर इत्यादि। OctaFX एक fix time chain broker है जो आपको Forex trading की सुविधा प्रदान करता है।

OctaFx कहाँ की कंपनी है

Octafx कंपनी का प्रोफाइल चेक करने के बाद हमें पता चला की ये कंपनी Saint Vincent and the Grenadines (सेंट विन्सेंट एंड द ग्रेनडिन्स) देश की company है, जिसकी राजधानी Kingstown है और ये देश Caribbean (कॅरीबीयन) रीजन में पड़ता है। आपके जानकारी के लिए बता दें कि Saint Vincent and the Grenadines देश उत्तरी अमेरिका (North America) महाद्वीप में पड़ता है।

OctaFx में Account कैसे खोलें

इसके लिए आपको OctaFx Trading App को play store से install कर लेना है। अब आपको app open करना है ऐप में आपको कुछ टिप्स दिखायेगा नेक्स्ट-नेक्स्ट करते जाए। अब आपको account खोलने का ऑप्शन आ जायेगा।

Account opening के लिए आपको अपना first name, last name, email id और एक नया password चुन लेना है। आप चाहे तो फेसबुक या गूगल एकाउंट के जरिए भी signup कर सकते हैं। अब आपको सारे डिटेल भरने के बाद ‘Open Account’ वाले पीले बटन पर क्लिक कर देना है।

आपका registration complete करने के लिए आपके दिए हुए ईमेल पर एक लिंक भेजा जायेगा, उस लिंक पर क्लिक करके आपको अपना email address verify कर लेना है।

इसके बाद आपको कुछ पर्सनल डिटेल जैसे कि की country, city, street address, phone number और date of birth भरके next step पर क्लिक करना है।

अब Account Platform का पेज ओपन होगा वहाँ आपको MetaTrader 4 (MT4) पर ही टिक करना है और ‘Account Type’ में Real सेलेक्ट करना है, आप चाहे तो demo खेलने के लिए demo सेलेक्ट कर सकते हैं।

इसके बाद नीचे Leverage में आपको 1:200 को सलेक्ट करना है। अब Islamic वाले ऑप्शन पर टिक पहले से लगा होगा, उस टिक को हटा दीजिए।

अब Enter Your Contest Nickname में कोई एक नाम डाल दीजिए और Next step पर क्लिक करें। जैसे ही आप Next करते हैं आपको Login Id और password मिल जायेगा, उसे कहीं save कर लें। आप चाहे तो deposit पर क्लिक करके पैसे deposit कर सकते हैं।

OctaFx Trading App में KYC Verify कैसे करें

OctaFx में KYC verification के लिए आपको ऊपर लेफ्ट साइड कोने तीन लाइन पर क्लिक करना है। अब आपको राइट साइड में एक गोल सेटिंग का आइकॉन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करिये।

सेटिंग पर क्लिक करते ही आपको दूसरा पेज खुलेगा वहाँ सबसे ऊपर में ही ‘Get Verified’ लिखा दिखेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें।

अब Verification Request का पेज ओपन होगा, वहां आपको Select Your ID Type में कोई एक Id जैसे की आधार कार्ड, Driving licence या Passport में से कोई एक Id type चुन लेना है जो आपके पास होगा।

अब नीचे में दो फोटो उस id की, एक फ्रंट वाला और एक पीछे की साइड वाला अपलोड कर देना है और Submit Request पर क्लिक कर देना है। अब आपका रिक्वेस्ट सबमिट हो जायेगा और कुछ टाइम बाद आपका KYC verify कर दिया जायेगा।

नोट – अगर एकाउंट खोलने और KYC verification के दौरान आपके OctaFx app में कोई अलग तरह का ऑप्शन आ रहा है तो इस वीडियो को देख सकते हैं।

क्या Octafx India में SEBI में Registered है?

दोस्तों ये बहुत ही confusing मामला हो गया है, बहुत सी वेबसाइट और यूट्यूब पर ये बताया जा रहा है कि OctaFX India में SEBI द्वारा regulate, approved और registered है। लेकिन रुकिए औरों पर विश्वास क्यों करें। मैंने इस बात को पक्का करने के लिए सीधा OctaFX सपोर्ट असिस्टेंट से ही बात कर ली और कुछ सवाल भी पूछा। आपको वो सवाल नीचे में बताया गया है।

मैंने OctaFX की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चैट सपोर्ट को ओपन किया और वहाँ OctaFX का एक असिस्टेंट जिसका नाम Shiva था वो मुझसे चैट करने लगा और मैंने उससे तीन प्रश्न पूछे और और उसका उत्तर भी मुझे मिला जो निम्नलिखित है।

मैंने क्या पूछाShiva का जबाब क्या मिला
kya aap SEBI dwara registered hain India me?OctaFX ek international business company hai aur humare humare documents of incorporation hume duniya bhar ke clients ko financial services offer karne ki anumati deti hai.
Kripya dhyaan de ki Forex market decentralised hai. Local regulations par focus karne se hum jaise antaraashtriya brokers ko trading conditions offer karna se pratibandhit kar deta hai.
Isiliye OctaFX Indian traders ko accept karte hai, aur hum yeh nischit karte hai ki saare payments local currency main ki jaaye naki foreign main.
Uske alawa, hum India jaise country ko restirct karne ka aim nahi rakhte hai, kyunki humare paas vibhinn prakaar ke nations ke clients haijo ke humare paas trade karte hai aur wo vartamaan main waha rehte hai isiliye clients ko aazmaana aur pratibandhit karana uchit nahin hoga .
Global broker hone ke naate, OctaFX humesha guarante deta hai ke clients ke funds surakshit hai.
kya aap apna registration number bata sakte hain SEBI ka?Ni sir sebi se ni ah hmara link
Matlab aap SEBI dwara approved nahi hai?No sir

ये ऊपर के टेबल में जो जो चैट हुआ था वो बता दिया गया आप चाहे तो नीचे के इस चैट हिस्ट्री के स्क्रीनशॉट को देख सकते हैं।

OctaFX live chat support
OctaFX assistant

OctaFX MT4 और MT5 क्या है

OctaFX MT4 और MT5 का पूरा नाम MetaTrader4 और MetaTrader5 है। ये दोनों ही एक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग प्लेटफार्म (सॉफ्टवेयर) है जो OctaFX में trading करने की सुविधा प्रदान करते हैं। MT4 और MT5 दोनों ही open source (ओपन सोर्स) ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर है और Forex trading के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं।

ऐसा नहीं है कि MT4 और MT5 सिर्फ OctaFX पर ही काम करते हैं। आप किसी भी Forex broker में एकाउंट खोलते हैं तो उनमे भी MetaTrader 4 और MetaTrader 5 का सॉफ्टवेयर (platform) मिलता है।

MetaTrader 5 (MT5) में कुछ अतिरिक्त ट्रेडिंग ऑप्शन मिलते है जैसे कि Forex, stocks, Futures, टेक्निकल एनालिसिस इत्यादि। इसके अलावा MT5 में आपको ट्रेडिंग को आसान बनाने के लिए मल्टी एसेट (multi-asset) मिलता है जिससे ट्रेड को समझने और trade करना बहुत आसान हो जाता है। आपको बता दे की MT5 जो है वो MT4 से ज्यादा फ़ास्ट है।

MT4 और MT5 फोरेक्स ट्रेडिंग के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है और ये बहुत सारे अपडेटेड (updated) फीचर्स के साथ आते हैं, जैसे कि इस प्लेटफार्म में आपको low latency (कम विलंबता) देखने को मिलता है जिसकी वजह से आपकी ट्रेडिंग फ़ास्ट हो जाती है।

OctaFX Review In Hindi

OctaFx Forex trading के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है आप इसमें ट्रेडिंग कर सकते हैं। ओक्टाएफएक्स में ट्रेडिंग करना थोड़ा कठिन है क्योंकि इसका इंटरफ़ेस थोड़ा टिपिकल है, ऐसा इस लिए क्योंकि इसमें trading करने के लिए बहुत सारे विकल्प उपलब्ध है।

आप चाहे तो OctaFX copy trading भी आजमा सकते हैं। Copy Trading में experts के ट्रेडिंग रणनीति (strategy) को फॉलो किया जाट है। आप चाहे तो एक अच्छे expert को copy कर सकते हैं।

वैसे तो OctaFX एक real trading ऐप है और जीतने पर पैसा बैंक में ट्रांसफर भी हो जाता है। बहुत से लोग OctaFx का यूज़ करते हैं।

आपको एक बात ध्यान से समझ लेनी है कि किसी भी प्रकार की trading बहुत risky होता है, इस लिए पैसे लगाने से पहले बहुत कुछ सीखना पड़ता है। अगर बिना ट्रेनिंग और बिना प्रॉपर नॉलेज के अगर आप ट्रेड करते हैं तो आपके पैसे डूब भी सकते हैं।

OctaFx India में Legal है या नहीं?

वैसे इस बात का उत्तर ये हो सकता है कि अगर OctaFx India में चल रहा है तो ये Legal ही है। क्योंकि भारत सरकार ने इन ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर अभी तक किसी भी प्रकार का बैन नहीं लगाया। अगर बैन होने के बाद भी ये India में चलता है या लोग इसमें पैसे लगाते हैं तो इसे legal नहीं माना जायेगा, फिर उस मामले में ये illegal माना जायेगा।

OctaFX से पैसे बैंक में Withdraw होता है या नहीं, मतलब पैसे Bank Account में आता है या नहीं?

जी हाँ, जीता हुआ पैसा withdrawal करने पर बैंक एकाउंट में आ जाता है, हालांकि इसमें अधिकतम 24 घंटे तक का समय लग सकता है। अगर किसी टेक्निकल खराबी की वजह से पैसा नहीं आ पता तो आप हिंदी में सपोर्ट ले सकते हैं।

OctaFX Real Or Fake?

OctaFX trading का एक real platform है, लेकिन ये बहुत risky है। इसमें जितने से ज्यादा आप पैसे हार सकते हैं अर्थात आपके पैसे डूब सकते हैं। इस लिए ट्रेडिंग से पहले आपको टेक्निकल बातो को सीखना होगा, ट्रेडिंग कैसे की जाती है इसको समझना होगा तभी आप कुछ पैसे जीत पाएंगे।

OctaFX कानूनी है या गैर-कानूनी?

देखिये ये बहुत अटपटा सा प्रश्न है, हालांकि OctaFX कानूनी है या गैर कानूनी इस बात का सही सही उत्तर नहीं दिया जा सकता क्योंकि अभी तक भारत सरकार ने इन trading platforms को लेकर अपना रुख साफ़ नहीं किया है अर्थात इन सभी ऐप को लेकर अभी तक कुछ ऐसा नहीं बताया गया की ये कानूनी है या गैर कानूनी। अगर ये apps इंडिया में चल रहे हैं तो इसे एक प्रकार से कानूनी ही समझा जा सकता है।

OctaFX Deposit Bonus कितना है?

आपको OctaFX की ओर से लगभग 50% deposit bonus मिल जाता है।

OctaFX में Minimum Deposit कितना होता है?

अप्प minimum से minimum 20 USD deposit कर सकते हैं। यानि 20 यूनाइटेड स्टेट डॉलर आप डिपाजिट कर सकते हैं। और maximum की कोई लिमिट नहीं है।

OctaFx Maximum Leverage Ratio कितना है?

Maximum Leverage Ratio Octafx की ओर से 1:500 का दिया जाता है।

Octa Fx कितना Commission लेता है?

वैसे तो ये कंपनी दावा करती है कि OctaFx 0% कमीशन लेती है अर्थात ये कोई भी commission नहीं लेती।

OctaFx में Total कितने Currency Pairs है?

OctaFx में total 35 currency pairs देखने को मिलते है।

Total कितने Indices है?

Octa FX में total 4 Indices है।

कितने प्रकार के Metal में Trade कर सकते हैं?

आप टोटल 2 प्रकार के मेटल जैसे Silver और Gold में trade कर सकते हैं।

Disclaimer

किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट में वित्तीय जोखिम शामिल है। हम किसी भी प्रकार से इन ट्रेडिंग प्लेटफार्म में पैसे लगाने की सलाह नहीं देते, अगर फिर आप पैसा लगते हैं और आपका पैसा डूब जाता है तो हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। कृपया ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट से पहले आपने अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।

18 COMMENTS

  1. Sharansh ji u have given very very precious knowledge to us about this kind of app, really u have done great job and effort. I salute to your hard work. In future we hope u will continue same effort. Our best wishes with you

  2. Mujhe octafx me kam karna h to mujhe aapki help ki jrurat h so aap hme ase se brokar se sampark karwaye aapki ati kripa hogi

    • Maaf kariyega dost mai sirf jankari share karta hu, mai vyaktigat taur par kisi broker ko nahi janta, aap chahe to YouTube par tutorial dekh sakte hain

  3. इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए बहुत बहुत धन्यावाद

  4. हाल ही में रिजर्व बैंक ने कुछ सूची जारी की इसमे ओक्टा का भी नाम है उसके लिये क्या जानकारी है

    • आरबीआई का कहना है कि फॉरेक्स ट्रेडिंग में डील करने के लिए Octafx अधिकृत नहीं है.

    • Ji, maine disclaimer me ye baat batayi hai, ki kisi bhi stock market me trading ya binary trading risky hota hai, is liye ise karne se pahle aap apne financial advisor se salah jarur lijiye.

    • Agar octa fx me pase kamane hai to strategy banao or pase kamao. Agar pase nhi bna pa rhe ho to aap mujhse contact kar sakte ha.

  5. Hello sir….Maine octafx ke baare me aapka likha hua saari details padha..mujhe bahot achi lagi…! Sir main ek baat puchhna chahta hu aapse….octafx me ek master trader aaya hai Jo ki ekdum Naya hai, jis ka naam hai SDFX global foundation…ye bol Raha hai ki aap octafx me apna account banao aur agar aap isme 1lakh rakhte hai to aapke main aapko 1lalh ka monthly 8% dunga….agar Maan lijiye Hume loss v hota hai to aapko main monthly 8% hi dunga….kisi v haal me aapka Paisa nahi dubega..! To Sir plz aap mujhe bataye ki kya ye sambhav hai..ya fir ye SDFX fraud kar Raha hai?

    • @Rohit Ray, Brother kisi bhi tarah ke trading chahe wo Binary ho ya stock trading, isme risk hamesha bana rahta hai, trading me fix income ki koi guarantee nahi hoti aur agar aapko koi aisa claim karta hai ki wo aapko fix return dega, to please be careful, wo 101% fraud hai.

  6. Agar isme trade nhi kar sakte to India government kyu iska add karwa ke humko chutia bana Rahi hai.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here