TATA 1mg Customer Care Number क्या है?

2

क्या आपको TATA 1mg customer care number जानना चाहते है। आपको 1mg customer care toll free number और WhatsApp number provide कराएँगे। 1Mg के इस contact helpline landline phone number call करके आप किसी product का refund claim कर सकते हैं।

आप WhatsApp पर chat करके product की शिकायत या जानकारी भी ले सकते हैं। Customer care से contact न होने पर आप email id पर mail send भी कर सकते हैं।

Medicine से सम्बंधित कोई भी जानकारी लेनी हो या refund claim करना हो आप 1mg customer care landline number पर call कर सकते हैं। Customer care वाले आपकी पूरी help करेंगे।

TATA 1mg Customer Care Number

अगर आप 1mg chat assistant से online chatting करके किसी भी प्रकार की med सम्बंधित जानकारी चाहते है तो आप 1mg के official site के contact us page पर जाकर किसी भी issues, queries के लिए संपर्क शुरू कर सकते हैं।

1mg Customer Care से Contact कैसे करे?

Tata 1mg PVT Ltd से आप चार तरह से contact कर सकते हैं पहला है customer care को phone करके, दूसरा है 1mg से online chat करके, 3rd है उनके email id पर mail भेज के और चौथा है उनके head office address पर letter भेज कर।

TATA 1Mg Customer Care Mobile Number

Tata 1mg customer care number 0124-4166666 है। ये telephone support Monday से Saturday 8 AM से 8 PM तक line खुली रहती है। इस बीच आप कभी भी call करके 1mg helpline से बात कर सकते हैं। इसके अलावा Sunday को 8 AM से 5 PM के बीच call कर सकते हैं।

Customer service वाले आपके द्वारा किये गए claim को 72 घंटे के अंदर verify करके आपकी problem solve कर देंगे।

1mg से Online Chat कैसे करें?

Online chat करने के लिए आपको 1mg के official website के contact Us page पर visit करना होगा और वहाँ Need Help के नीचे ‘Start Chatting‘ का ऑप्शन होगा उसपर क्लिक करना है।

उसके बाद आपको अपना mobile number देना होगा, फिर आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा उसे submit करके आप customer service executive से chat कर सकते हैं।

Click Here To Chat Now

FAQ

क्या 1mg WhatsApp Support अपने customer को देते हैं?

मैंने जब 1mg के assistant online chat करके इस विषय पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि वे WhatsApp Support नहीं देते, बल्कि उसकी जगह online chatting system provide करते है।

Chat से कौन कौन सी जानकारी मिल सकती है

1Mg से chat करके आप ‘My Order’ मतलब अपने product के order की जानकारी, My Lab Test की जानकारी या अन्य जानकारी ले सकते हैं।

Tata 1mg Email ID क्या है?

किसी भी जानकारी के लिए आप Tata 1Mg के इस email id [email protected] पर mail भेज सकते हैं।

1Mg Grievance Officer का Mobile Number और Email Id कितना है

Tata 1MG Healthcare Solutions Private Limited के Grievance Officer का mobile number 08047485608 है और email Id [email protected] है।

1mg Nodal Officer (Person) का Mobile Number और Email Id क्या है

Nodal officer का mobile number 08047485609 है और email id [email protected] है।

नीचे के इन Customer Care Number को भी जाने –
Dell Customer Care Number – Toll Free
LG कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर & WhatsApp

2 COMMENTS

  1. If given phone number is useful than good some numbers has closed or change if possible upto date them.thanks

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here