Kotak 811 Customer Care Number, Email Id & WhatsApp क्या है?

4

अगर account opening के लिए Kotak 811 customer care toll free number जानना चाहते या WhatsApp पे अथवा online chat और email करके अपनी query पूछना चाहते हैं तो नीचे में detail में Kotak bank के 811 department का customer care का नंबर, email id और whatsapp दिया जा रहा है।

Kotak Mahindra एक private sector की bank है और India और विदेश में इसके लाखो customer भी है।

हो सकता है कि आप भी Kotak के customer हो या होने वाले हो और आपको Kotak 811 customer care के phone number, email id या whatsapp की जानकारी चाहिए।

आपको बता दे कि 811 कोई बैंक नहीं है बल्कि ये Kotak का एक digital account है। इसके अंतर्गत आप अपना खाता आसानी से खुलवा सकते हैं और online digital account से लेन देन कर सकते हैं।

Kotak Mahindra Bank का all India फ़ोन नंबर भी मौजूद है, अगर आपकी बात 811 account department के नंबर पर नहीं हो पाती तो आप all India वाले पर call कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त नीचे दिए गए email id पर mail send कर सकते हैं। वहाँ से भी आपको पूरा support मिल जायेगा।

Kotak 811 Customer Care

Kotak 811 Customer Care

Kotak 811 customer care के निम्नलिखित department के helpline से contact करने के लिए अपने अनुसार customer support के नंबर का चुनाव कर सकते हैं।

DepartmentNumberTiming
All India1860 266 2666Any Time
Kotak 811 Number1860 266 08119:30 AM to 6:30 PM
(Monday to Saturday)
Holidays छोड़ कर
Abroad Helpline Number (India)+91 22 6204 200124*7 Anytime
Bank & Credit Card Related1860 266 2666
Loan Related Queries1860 266 26669 Am to 7 PM
(Monday to Saturday)
Holidays छोड़ कर
Fraud &
Unauthorized Transaction Related Calls
1800 209 000024*7 Anytime

अतिरिक्त अगर आप Kotak NRI customer हैं या Multi Currency World Travel Card customer हैं तो Kotak bank की ओर से आपको अन्य देशों के नंबर भी दिए गए हैं।

इन पर आप call करके banking से सम्बंधित कोई भी query पूछ सकते हैं. आपके जानकारी के लिए बता दे की निम्न countries के नंबर पूरी तरह toll free है।

USAUKCanadaAustraliaHong KongSingaporeUAE
1855-365676700800449900001855768402000118004499000000180044990000+65800101305480001830148

Kotak 811 WhatsApp Number

ग्राहकों के लिए कोटक बैंक ने अपना WhatsApp number भी जारी कर रखा है। अगर आप इस बैंक के ग्राहक हैं तो अपने registered फ़ोन नंबर से 9718566655 पर missed call दे सकते हैं। इसके बाद आपके Whatsapp पर मैसेज आ जायेगा।

Note– मिस्ड कॉल अपने व्हाट्सएप नंबर से ही करना है। ऊपर वाला नंबर कोटक महिंद्रा बैंक का है।

आप चाहे तो direct कोटक महिन्द्रा बैंक के इस 022 66006022 Whatsapp number को save करके भी message भेज कर चैटिंग start कर सकते हैं और जो जानकारी चाहिए ले सकते हैं। Kotak 811 care का WhatsApp नंबर +91 77108 11811 है, इसपर आप अपने सवाल पूछ सकते हैं।

Kotak Online Chat Support

अगर आपको customer care के numbers पर बात करने में असुविधा हो रही है या कॉल नहीं लग रहा या किसी भी वजह से आप ऑनलाइन चैट करना चाहते हैं, तो आप Kotak के official website के chat bot से talking कर सकते हैं।

इसके लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करके आप कोटक के चैट वाले पेज पर जा सकते हैं।

Click Here To Go To Chat Page

Chat Support में किस बात की जानकारी मिलती है?

जब आप chat करेंगे तो आप निम्नलिखित विषयों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं…
Loans
811 Account
Credit/Debit Card
Fund Transfer
Bank Account
Fixed Deposit
Mutual Funds
Bill Payment
National Pension System
Home loan / Personal Loan
Savings and Current Accounts
Etc.

कोटक 811 Customer Care Number पर Contact ना हो तो क्या करें?

अगर किसी वजह से 811 account department से contact ना हो तो आप Whatsapp, online chat या फिर email support ले सकते हैं।

Kotak 811 Email Id क्या है?

Kotak 811 account के लिए तो कोई विशेष email id नहीं है, परन्तु खाते से सम्बंधित किसी भी जानकारी या बैंकिंग से related जानकारी पाने या अपने सवाल पूछने और complaint करने के लिए आप इस [email protected] email address पर mail भेज सकते हैं।

Kotak Bank Grievance Officer से Contact कैसे करें?

सबसे पहले आप level 1 के through contact करें। इसके लिए ऊपर में दिए गए All India नंबर पर संपर्क करिये या इस “Kotak Mahindra Bank Ltd. P.O. Box: 16344, Mumbai-400013” पते पर letter भेजिए ।

अगर contact नहीं हो पता या संतोषजनक जबाब नहीं मिलता तो आप Level 2 के लिए इस लिंक पर क्लिक करिये और वहाँ आपको पूरा पता और फोन नंबर मिल जायेगा, जिसके माध्यम से आप कांटेक्ट कर सकते हैं।

अगर level 2 से भी कोई संतोषजनक जबाब नहीं मिलता तो आप level 3 के जरिए contact कर सकते हैं।

Official website पर जाकर वहाँ अपने अनुसार level का select करके contact कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

कोटक 811 के customer care के helpline से contact करना हो या Kotak बैंक से आपको सारे number बता दिया गया है। इसके अलावा आपने जाना Whatsapp नंबर और Kotak 811 email id क्या है। आप अपने सुविधा के अनुसार किसी भी दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं या चैटिंग करके भी बात कर सकते हैं।

ये भी जानें

SBI Customer Care Number Varanasi – All Branch

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here