Amazon पर अपना सामान कैसे बेचे और Seller Account कैसे बनाएं?

2

ऑनलाइन product selling करना बिज़नस करने का एक बहुत अच्छा विकल्प है, ऐसा इस लिए क्योंकि ऑनलाइन शॉपिंग दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप अमेज़न पर अपना सामान बेचना चाहते हैं तो आपको एक सेलर अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप अपना प्रोडक्ट ऑनलाइन Amazon e-commerce वेबसाइट पर sell कर सकते हैं।

इस लेख में आपको कम्पलीट step by step tutorial देंगे और video tutorial भी दिया जा रहा है, जिसकी सहायता से आप Amazon पर अपना सामान बेच पाएंगे। अमेजन पर सामान बेचना एक अच्छा निर्णय साबित हो सकता है क्योंकि ये दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स साईट है और इसके ग्राहक दुनिया भर में फैले हुए हैं।

हालांकि और भी दुसरे e-commerce वेबसाइट है जिस पर अपना सेलर खाता खोल कर प्रोडक्ट बेच सकते हैं। जैसे Etsy, eBay, Alibaba, Flipkart इत्यादि। अगर अमेज़न छोड़ कर flipkart पर प्रोडक्ट selling करने की सोच रहे हैं तो आप फ्लिपकार्ट पर अपना सामान कैसे बेचे, इस लेख को पढ़ कर एक सेलर अकाउंट खोल सकते हैं और आसानी से सामान अपना सामान बेच सकते हैं।

Flipkart भी एक अच्छी और बहुत बड़ी e-commerce कंपनी है जिसके करोड़ो ग्राहक है और इस शॉपिंग platform का इस्तेमाल बहुत से छोटे व्यवसायी अपना प्रोडक्ट sell करने के लिए करते हैं। इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर seller account बनाना इतना आसन है कि एक कम पढ़ा लिखा व्यक्ति भी आसन से सेलर खाता खोल सकता है।

यदि आप Amazon पर ही प्रोडक्ट सेल्लिंग करने की सोच रहे हैं तो आपको नीचे के सारे स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी आप एक एक सेलर एकाउंट बना पाएंगे।

Amazon पर अपना सामान कैसे बेचे?

amazon par apna saman kaise beche

Amazon पर अपना सामान बेचने के लिए सबसे पहले आपको अमेज़न सेलर सेंट्रल पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा जो इस लेख में बताया गया है। इसके बाद कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि amazon Seller Information, टैक्स इनफार्मेशन, बैंक खाते की जानकारी प्रोडक्ट लिस्टिंग और बिज़नेस डिटेल्स भरना है और इसके बाद आप अपना सामान बेच सकते हैं।

Amazon पर Seller Account कैसे बनायें?

Amazon पर seller account बनाने के लिए आपको अपने बिज़नेस को registered करना होगा इसके लिए सबसे पहले आपको https://sellercentral.amazon.in/ पर जाना होगा। उस पेज पर आपको Start Selling का विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक करना है अकाउंट बनाना है।

आपको अमेज़न का पहले से मौजूद account का details जैसे ईमेल या मोबाइल नंबर और पासवर्ड भर कर लॉग इन कर लेना है। अगर Amazon पर आपका account नहीं है तो एक बनाना होगा। इसके बाद आपको अपने बिज़नस नाम का अतिरिक्त विवरण देना होगा। इसके लिए आप नीचे और पढ़ें।

Amazon Seller Central पर अपना बिज़नेस Detail कैसे भरें?

अपना ईमेल और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करते ही आपसे आपका बिज़नस विवरण पुचा जियेगा। Login के बाद अगला पेज खुलेगा जहाँ Register and start selling लिखा होगा। वहीं नीचे कंपनी अथवा बिज़नेस नाम भरना है।

आपको ध्यान ये देना है कि जो नाम आपका GSTIN में रहेगा अर्थात ट्रेड नाम उसी को भरना है अन्यथा आगे परेशानी हो सकती है। इसके बाद seller agreement वाले option पर tick करके continue बटन पर क्लिक करें और नीचे के स्टेप्स फॉलो करें।

Amazon.in Seller Central पर मोबाइल नंबर Verify करें

  • अब आपको एक चालू और permanent मोबाइल नंबर देना है और उसे verify करना है
  • मोबाइल नंबर भर कर send sms या OTP वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये
  • अब आपके फ़ोन पर एक SMS प्राप्त होगा
  • SMS में प्राप्त विशेष कोड को अमेजन के उस पेज पर डालना है जहाँ verification code का option होगा और उसके बाद Verify वाले पीले बटन पर क्लिक कर देना है.

इस प्रकार से Amazon seller central में detail भरने का पहला step पूरा होता है और आपका फ़ोन verification पूरा हो जाता है।

Amazon Seller Information Add करें

ऊपर के प्रोसेस के बाद अब आपको seller information add करना है जिसमे आपको कुछ और detail भरना है, ये step भी बहुत ही आसन है आप बस नीचे एक-एक step को पढ़ कर वैसा ही करें।

  1. Tell us about your business वाले फील्ड में सबसे पहला ऑप्शन Store name का होगा उसमे अपना स्टोर का जो नाम रखना चाहते हैं उसे भरें, अच्छा होगा यदि आप अपने GSTIN का ही ट्रेड नाम भरेंगे
  2. अब आपको उसी के नीचे आपके product के category को चुनना है जिसे आप बेचना चाहते हैं
  3. इसके बाद थोडा सा नीचे आपको अपना सम्पूर्ण address भरना है जैसे पिन कोड, आपका पता (pickup address), city, state, country इत्यादि

ये step भी बहुत ही सिंपल है इतना करते ही आपका सेलर इनफार्मेशन पूरा हो जायेगा इसी के उपरांत आपको continue बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है।

Amazon पर Product Sell करने के लिए Shipping Details भरें

अब एड्रेस डिटेल्स के नीचे शिपिंग का एक ऑप्शन आएगा वहां बताएगा कि आपका पिन कोड Amazon easy ship service के लिए available है या नहीं। यदि होगा तो Amazon easy ship के ऑप्शन पर tick लगाने के लिए प्रदर्शित करेगा। यदि शो करता है तो उस पर टिक करें।

अगर amazon easy ship के लिए आपका पिन कोड उपलब्ध नहीं है तो ship using your own courier पर सही का निशान लगायें। उसके ठीक नीचे Local Shop का भी option दिखाई देगा।

यदि ‘अमेज़न इजी शिप’ का विकल्प दिखता है और आप लोकल कस्टमर को fast delivery करना चाहते हैं तो “Do you want offer faster delivery for order from your city?” वाले विकल्प पर भी सही का निशान लगायें और Next वाले पर क्लिक कर दीजिये और इस प्रकार आपका ये details भी पूरा हो जायेगा।

इसके बाद कुछ और सेटिंग्स करनी है अर्थात कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को अभी और फॉलो करना है जैसे two step verification (two step authentication), Tax information इत्यादि। जिसकी जानकारी नीचे बताया जा रहा है। इसके बाद आपका अमेजन एकाउंट बन जायेगा और आप अपना सामान बेच सकते हैं। तो चलिए नीचे के स्टेप्स को देखते हैं।

Two Step Verification कैसे Enable करें?

Two factor authentication enable या on करने के लिए तीन विकप्ल मिलता है एक मोबाइल पर SMS के लिए, दूसरा फ़ोन कॉल और तीसरा है authenticator app के माध्यम से।

डैशबोर्ड खुलते ही सबसे पहले Two step verification on करने का विकल्प दिखाई देगा, उसी पर क्लिक करना है। अब आपके सिक्योरिटी के लिए आपके फ़ोन और ईमेल पर notification भेजेगा उसे approve करना है।

इसके बाद यदि पहले से मोबाइल नंबर है तो वो प्रदर्शित होगा अगर नहीं है तो एक परमानेंट नंबर दर्ज करें। अब आपको SMS वाला विकल्प चुनना है और continue पर क्लिक कर देना है। अब आपके फ़ोन पर SMS आएगा, उस मैसेज में प्राप्त OTP को वहां Enter OTP वाले बॉक्स में डालिए और continue पर फिर क्लिक कर दीजिये।

इस प्रकार से Two step verification enable हो जायेगा। यदि आप चाहे तो voice delivery वाला विकाप भी चुन सकते हैं two factor authentication के लिए। अगर voice delivery अर्थात फ़ोन कॉल का विकल्प चुनते हैं तो उसमे SMS की जगह अमेज़न की ओर से फ़ोन आएगा।

फ़ोन कॉल में कोड बताएगा और उसी कोड को Enter OTP वाले बॉक्स में भर दीजिये और continue पर क्लिक करिए। अगर आप चाहे तो Amazon द्वारा बताये गए authenticator app का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अमेज़न सेलर अकाउंट में Tax Information कैसे Add करें

ये सबसे महत्वपूर्ण step है इसके बिना आपका अमेज़न विक्रेता (सेलर) खाता कम्पलीट नहीं होगा। आप जैसे ही ऊपर के two factor authentication वाले step को पूरा करते है वैसे ही Tax information देने का पेज खुलेगा। इसके बाद आपको नीचे के स्टेप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले Update your Tax Details वाले पेज पर आपको अपना राज्य (State) सेलेक्ट करना है
  • इसके बाद Seller Legal Name में आपको अपना वास्तविक नाम (original name) जो GSTIN में है उसी को भरना है
  • अब नीचे GST नंबर डालना है
  • जैसे ही GSTIN नंबर डालते हैं वैसे ही आपका PAN card number ऑटोमैटिक ले लेगा.
  • अब नेक्स्ट पर क्लिक करना है

यदि आपके पास GST नंबर नहीं है तो आपको सबसे नीचे का विकल्प ‘I do not have GSTIN number‘ या I will update later वाले विकल्प को चुनना है और Next पर क्लिक करना है।

आप GSTIN को अप्लाई करके बाद में भी जोड़ सकते हैं। इसके बाद आपका सेलर डैशबोर्ड खुल जायेगा और अब आपको product listing करना होगा।

बैंक अकाउंट कैसे Add करें

Tax information भरने के बाद डैशबोर्ड वाले टैब में आ जायेंगे। वहीं जहाँ start selling लिखा होगा उसके नीचे Bank account details का भी option दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें और जो-जो जानकारी मांगता है उसे भर दें जैसे कि account number, बैंक का नाम, आपका नाम जो खाते में है, IFSC code इत्यादि।

Signature अपलोड करें

अमेज़न सेलर एकाउंट में सिग्नेचर अपलोड करने के लिए वहीं डैशबोर्ड वाले पेज पर सबसे नीचे signature लिखा होगा, उसी पर क्लिक करके या तो आप अपने हस्ताक्षर बना सकते हैं या अपलोड कर सकते हैं।

Default Product Tax Code भरें

भारत सरकार ने उत्पादों को GST रेट से जोड़ा है और उसी कोड को प्रोडक्ट टैक्स कोड अर्थात उत्पाद कर कोड कहा जाता है जैसे general standard category के लिए 18% GST.

Default product tax code में आपके सामान पर कितना प्रतिशत जीएसटी लगेगा उसे चुन लेना है। यदि आपको नहीं पता कि कितना GST लगेगा तो आप अपने products का category या नाम लिख कर और उसके आगे GST डाल कर खोज सकते हैं।

Shipping Fee Details ऐड करें

आप shipping चार्ज free भी रख सकते हैं और इसके लिए आपको ‘Offer free shipping‘ पर टिक करें और अगर फीस रखना है तो set fee पर टिक करके अपना पैसा भरें।

Amazon पर Product Listing कैसे करें

दो प्रकार के प्रोडक्ट होते हैं एक जेनेरिक (unbranded) और दूसरा प्रकार है branded. यदि अप अपने खुद के प्रोडक्ट को लिस्ट करना चाहते हैं तो उसका तरीका दूसरा है और यदि आप पहले से बिक रहे branded product को लिस्ट करके बेचना चाहते हैं तो उसका तरीका इस लेख में बता रहे हैं।

  1. वहीं डैशबोर्ड वाले पेज पर start listing पर क्लिक करना है। अब एक नया पेज खुलेगा जिसमे ‘Find your products in Amazon’s catalog‘ का सर्च बॉक्स दिखेगा, उस search box में आप पहले से sell हो रहे ब्रांडेड प्रोडक्ट को खोज सकते है।
  2. आपको search बॉक्स में प्रोडक्ट का नाम या UPC, EAN, ISBN या ASIN कोड को search करना है
  3. यदि प्रोडक्ट नहीं मिल रहा है तो दूसरी ओर amazon का shopping पोर्टल खोल लीजिए और उस प्रोडक्ट को search करके क्लिक करिए.
  4. जब वो प्रोडक्ट खुल जाता है तो ऊपर लिंक में एक कोड होगा उसको कॉपी कर लीजिए
  5. इसके बाद दुबारा Find your products in Amazon’s catalog वाले पेज पर चले जाएँ और कॉपी किये कोड को पेस्ट करके search कर लें
  6. इस प्रकार से प्रोडक्ट आ जायेगा और उसके राईट साइड में ‘Show Variants‘ पर क्लिक करें और जो प्रोडक्ट बेचना है उसके राइट साइड में Apply to sell पर क्लिक कर दें
  7. अगले पेज पर आपको Request approval पर क्लिक करना है
  8. अगले पेज पर आपको document type में आपका डॉक्यूमेंट किस प्रकार का है उसे चुनना है और उसे अपलोड करना है
  9. अब निचे कांटेक्ट इनफार्मेशन में आपको अपना ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना है और submit पर क्लिक करें

इस प्रकार से आपका प्रोडक्ट सेलेक्ट हो जायेगा और अब आपको अगले पेज पर उसका detail भरना अर्थात उस सामान की जानकारी add करना होगा। ज्यादा आसानी के लिए आप नीचे का विडियो देख सकते हैं।

वीडियो देखें

Video Credit – ‘Knowledge Hub‘ (YouTube Channel)

Product का Details Add करें

Sell this product पर क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर प्रोडक्ट का विवरण भरने के लिए एक फॉर्म दिया जायेगा उसमे details कुछ इस प्रकार add करना है।

  • सबसे पहले seller SKU को छोड़ दें
  • Your Price में प्रोडक्ट को sell करने का दाम लिखना है
  • List Price में प्रोडक्ट का वो दाम डालना है जो काट कर दिखता है
  • Quantity में सामान की कुल संख्या डाल दीजिये जितना आपके पास है
  • Item condition में New सलेक्ट करना है
  • Country of origin में प्रोडक्ट किस देश का है वो सलेक्ट करना है
  • HSN code वाले बॉक्स में सामान का एचएसएन कोड डालना है, अगर नहीं पता तो गूगल में सर्च कर सकते हैं
  • Maximum Retail Price वाले फील्ड में सामान का ओरिजिनल MRP डालना है
  • अब Fulfillment Channel वाले option सबसे पहले वाला सेलेक्ट करें जिसमे self ship और Easy ship लिखा होगा.

पहले वाला विकल्प चुनते हैं तो आप अपने आप से भी सामान को भेज सकते हैं और चाहे तो अमेज़न के माध्यम से भी ship करवा सकते हैं। अब नीचे नीले रंग के बटन पर क्लिक कर दीजिये जिसपे Save and finish लिखा है।

इस प्रकार से आपका brand वाला product submit और list हो जायेगा और अब आप selling start कर सकते हैं।

निष्कर्ष –

अमेज़न पर पर सामान बेचे के लिए ऊपर में बताये गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना है इसके बाद आप अपना सामान बेच सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए आपको विडियो भी दिया गया है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here