Team 360 क्या है – Team360 DMIT Test, ESP, QSR, NLP की पूरी जानकारी

0

Team 360 Degree Change या Team360 एक कंपनी है और इस कंपनी की पूरी जानकारी हिंदी के सरल शब्दों में बताएँगे। Team 360 कंपनी क्या करती है इसका कार्य और ये कहाँ की कंपनी है इसकी भी जानकारी आपको मिलेगी। अगर आप भी टीम360 से जुड़ कर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको क्या करना होगा?

आज के इस मोर्डर्न युग में लोग पैसे भी मॉर्डन तरीको से कमाने लगे हैं। जहाँ पहले पैसे कमाने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती थी वहीँ आज के इस दौर में लोग स्मार्ट earning का साधन खोज रहे हैं team360 कंपनी भी आपको कुछ ऐसी ही कमाई करने का दावा करती है।

हालांकि इंटरनेट के इस युग में कमाई करने का बहुत सारा विकल्प उपलब्ध है, आप ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करके या किसी बेस्ट passive income का स्रोत स्थापित करके अच्छी कमाई का रास्ता बना सकते हैं।

मार्किट में बहुत सारे ऐसे भी बिज़नेस ideas हैं जिनमे ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं होती जैसे PM WANI WiFi Operator, कोचिंग क्लासेज, Mentorship, इवेंट मैनेजमेंट।

इसके अतिरिक्त आप पार्ट टाइम में आप Insurance Agent का भी काम कर सकते हैं। इस तरह के बिज़नस में आपको कम समय में अच्छी कमाई हो जाती है।

इसी प्रकार का एक बिज़नेस है team 360 जो बच्चों के mind activation, midbrain activation इत्यादि पर काम करती है। ये कंपनी बच्चों के प्रतिभा को विकसित करने का कार्य करती है। तो चलिए जानते हैं Team360 की पूरी जानकारी।

Team 360 क्या है?

Team 360 एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसका पूरा नाम ‘360 DEGREE CHANGE TRANSFORMATION PVT. LTD.‘, जो शिक्षा के क्षेत्र में दिसंबर 2012 से कार्य करती है। Team360 बच्चों के बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम को चलाती है। ये फर्म companies act 1956 के अंतर्गत रजिस्टर्ड भी है।

Team 360 Degree Change

Team 360 के टीम की बात करें तो इसमें बहुत सारे कुशल मनोवैज्ञानिक तो इस कंपनी के प्रोग्राम को चलाते हैं। भारत के साथ-साथ team360 का फ्रैंचाइज़ी अन्य देशों में भी मौजूद है।

तो आईए जानते हैं टीम 360 सिक्षा के क्षेत्र में कौन कौन से कार्य करती है अर्थात team360 का कम क्या है?

Team 360 के प्रोग्राम (कार्य)

Team 360 छह तरह के मेन्टल प्रोग्राम अर्थात 6 प्रकार Mind, Brain अथवा Memory प्रोग्राम में इनकी विशेषज्ञता प्राप्त है। यह कंपनी लगभग 300 और इससे भी अधिक स्कूलों में अपनी सेवा दे रही है।

उन स्कूलों के छात्रों के brain activation, फोटोग्राफिक मेमोरी टेस्ट, क्वांटम स्पीड रीडिंग जैसे प्रोग्राम के माध्यम से उन छात्रों का बौद्धिक विकास कर रही है। टीम 360 का निम्नलिखित प्रोग्राम (कार्यों) में विशेषज्ञता है।

  1. DMIT Test
  2. Pineal Gland Mid-Brain Activation
  3. Extra Sensory Perception (ESP)
  4. Quantum Speed Reading (QSR)
  5. Neuro Linguistic Program (NLP)
  6. Photographic Memory Test
  7. Midbrain Activation

Team 360 DMIT Test क्या होता है?

साधारण शब्दों में DMIT टेस्ट एक प्रकार का विज्ञान आधारित test है जिसमे students के भौतिक अथवा मानसिक ताकत और कमजोरियों का वैज्ञानिक तरीके से पता लगाने में मददगार है।

इसके अलावा टीम 360 DMIT test के माध्यम से स्टूडेंट्स के संपूर्ण खूबियों एवं खासियतों को परखा जाता है। यह देखा जाता है की छात्र कौन-कौन से तरीको से सीखने में सक्षम है। कुल मिला कर व्यक्ति के बौद्धिक स्तर को टेस्ट करने का एक प्रोग्राम है DMIT test.

Team 360 ‘DMIT’ test को पूरा करने लिए के लिए एक ऊँगली के तीन फिंगरप्रिंट लिया जाता है और पूरे 10 उंगलियों के कुल मिलाकर 30 fingerprints लिए जाते हैं।

इसके बाद उस बच्चे का एक रिपोर्ट तैयार हो जाता है जिससे उसके दिमाग के बारे संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है। इस 36 page के report में देखा जाता है कि बच्चे के ब्रेन का कौन सा हिस्सा सबसे अधिक सक्रीय है।

DMIT Full Form In Hindi

English में DMIT का full form ‘Dermatoglyphics Multiple Intelligence Test‘ होता है और हिंदी में इसे ‘डर्माटोग्लिफ़िक्स मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट’ ही कहते हैं।

Team360 Midbrain Activation क्या है?

Mid-Brain activation को समझना बहुत ही आसान। आपने कहीं ये जरूर देखा होगा कि कुछ विशेष बच्चों के आंखों पर पट्टी बांध कर कुछ पढ़ाया जाता है और चीजों की पहचान कराई जाती है और वे बच्चे उसे पूरा भी करते हैं और MidBrain activation भी कुछ ऐसा ही है।

मिड ब्रेन एक्टिवेशन प्रोग्राम के अंतर्गत 5 वर्ष की आयु से लेकर 15 वर्ष के आयु के बच्चों का चुनाव किया जाता है फिर उनके आंखों पर पट्टी बांध कर रंगों को पहचानने की ट्रेनिंग दी जाती है।

वैसे तो मस्तिष्क कई सारे हिस्से होते हैं और उन्हीं में से एक है मिड ब्रेन। मिडब्रेन एक्टिवेशन प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चों के दाहिने और बाएँ मस्तिष्क के दोनों हिस्सों को एक साथ इस्तेमाल करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। इससे बच्चों की स्मरणशक्ति बढ़ती है जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होता है।

Extra Sensory Perception (ESP)

Team 360 के ESP प्रोग्राम के तहत बच्चों के ज्ञानेंद्रियों को अत्यधिक सक्रीय बनाने की ट्रैनिंग दी जाती है। इससे बच्चों के अंदर एक ऐसी योग्यता का विकास होता है जिससे वे छुपे हुए वस्तु की पहचान भी कर लेते हैं।

Extra Sensory Perception (E.S.P) की program की सहायता से आने वाले परीक्षा के लिए बच्चों को निपुण बनाया जाता है ताकि वो प्रश्नों का अनुमान पहले से लगा पाएं।

क्वांटम स्पीड रीडिंग (QSR)

जैसा कि इसके नाम से प्रतीत होता है ये एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके ट्रेनिंग के लिए बच्चों के आंखों पर पट्टी बांध कर किताब पढ़ने की ट्रेनिंग दी जाती है।

क्वांटम स्पीड रीडिंग में बच्चों के आंखों पर पट्टी बांध जाती है और किसी भी किताब को 1 मिनट के अंदर फ्लिप करते हुए उस पुरे किताब को पढ़ने की कला सिखाई जाती है।

टीम 360 NLP प्रोग्राम है?

यह NLP प्रोग्राम उन लिए विशेष तौर से बनाया गया है जो गणित तथा विज्ञान के जटिल फार्मूला को हल कर पाने में कमजोर देखे जाते हैं। Team 360 के ‘Neuro Linguistic’ Program ((N.L.P) के अंतर्गत गणितीय तथा वैज्ञानिक सूत्र को तेजी से समझने तथा उसे हल करने की training दिया जाता है।

Team360 company के दावे के अनुसार NLP प्रोग्राम डिस्लेक्सिया नामक मानसिक अवस्था को ठीक करने में मदद करता है और गणित के भय से बाहर लाता है।

Team360 Photographic Memory Test क्या है?

जैसा कि team360 कंपनी कहती है, इस course को complete करने में लगभग 8 दिन का समय लगता है और इसके पूरा होने के बाद students एक मिनट में 300 से लेकर 350 शब्दों को पढ़ पाने में समर्थ हो जाते हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि ‘Photographic Memory Test’ बच्चों की किताब पढ़ने की क्षमता को बढ़ाता है।

Team 360 के साथ Business कैसे करें?

Team 360 का फ्रैंचाइज़ी लेकर आप अच्छा बिज़नस कर सकते हैं। इसका फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको 50,000 रूपए का निवेश करना होता है। टीम 360 आपको एक पूरा पैकेज देती है जिसमे course और training के सारे मटेरियल और पूरा सपोर्ट शामिल होता है।

DMIT या Mid-Brain activation का franchise लेने के लिए आपको कंपनी के जयपुर ऑफिस पहुंचना होगा। आप चाहें तो ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं, आपको ऑनलाइन zoom app, video chat और फ़ोन कॉल के माध्यम से भी सपोर्ट दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी के वेबसाइट www.team360.org पर जा सकते हैं।

360 DEGREE CHANGE TRANSFORMATION PVT. LTD. कहां की Company है?

360 DEGREE CHANGE भारत की कंपनी है और इसका दो ऑफिस है एक जयपुर और एक मुंबई में।

Disclaimer:

यह लेख ‘Team 360’ कंपनी के द्वारा बताये गए जानकारी पर आधारित है, यह किसी भी प्रकार से प्रोमोशनल लेख नहीं है, अर्थात इसे लिखने के लिए अथवा कंपनी ने अपने बिज़नेस को प्रमोट करने के लिए हमें कोई भी पैसे नहीं दिए हैं। अगर आप बिज़नेस निवेश करते हैं और आपका नुकसान या घाटा होता है तो हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं होंगे इस लिए आप इस बिज़नेस या किसी भी बिज़नस में निवेश करने से पूर्व अपने विवेक का इस्तेमाल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here