फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बना कर अपना सामान कैसे बेचे?

4

घर बैठ पैसे कमाने का सबसे अच्छा विकल्प है e-commerce वेबसाइट पर seller खाता खोल कर सामान बेचना। फ्लिपकार्ट एक दमदार इ-कॉमर्स वेबसाइट है जिसपर आप seller अकाउंट खोल कर अपना सामान बेच सकते हैं। Flipkart की तरह अमेज़न भी आपको सेलर अकाउंट खोल कर प्रोडक्ट sell करने का विकल्प देता है। दोनों ही अच्छी ऑनलाइन स्टोर है जिनपर विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट मिलते हैं।

फ्लिप्कार्ट पर सेलर अकाउंट बनाने के लिए आपको फ्लिप्कार्ट के कुछ रूल्स को फॉलो करना होगा और कुछ डाक्यूमेंट्स (ID Proof) की जरुरत पड़ेगी।

Seller account open करने के लिए कितना पैसा लगेगा इसकी भी जानकारी हो जाएगी और सारे स्टेप एक एक करके आप जान जायेंगे। इस लेख का एक एक लाइन पढ़ना है क्योंकि एक भी स्टेप गलती करते हैं तो फ्लिप्कार्ट आपने seller account को suspend या रिजेक्ट कर देगा।

Seller account बनाने के बहुत सारे फायदे हैं इस लिए ज्यादातर fresher और उद्यमी फ्लिप्कार्ट, Amazon या अन्य इ-कॉमर्स साईट का उपयोग अपने सामान को बेचने के लिए करते हैं।

आप चाहे तो अपनी खुद के प्रोडक्ट के लिए e-commerce वेबसाइट बना या बनवा सकते हैं। लेकिन अपनी वेबसाइट बनाने के बहुत सारे नुकसान है या sell generate करने के लिए बहुत सारे प्रयास करने होते है।

इस लिए Flipkart को आप product selling platform के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योंकि आपको बना बनाया एक selling platform मिल जाता है और सिर्फ आपको अपने सामान (products) की लिस्टिंग करनी होती है और sell generate होने लगता है।

तो चलिए जानते हैं फ्लिप्कार्ट पर सेलर अकाउंट कैसे बनाये और अपना सामान sell करें?

Flipkart पर Seller Account कैसे बनाये?

फ्लिपकार्ट पर seller account बनाना बहुत ही आसान है इसक लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स को तैयार रखना होगा जैसे GST नंबर, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट, मोबाइल नंबर, ID Proof में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि।

इसके अलावा आपको अपने उस प्रॉडक्ट का detail देना होगा जिसे आप बेचना चाहते हैं।

फ्लिपकार्ट पर सामान कैसे बेचे

Seller Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट का के इस ऑफिसियल लिंक पर जाना होगा https://seller.flipkart.com/sell-online/ और इसके बाद आपको नीचे के स्टेप को फॉलो करना है।

  1. लिंक पर जाने के बाद सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर भर कर Register Now पर क्लिक करें
flipkart seller account signup

2. इसके बाद अगले पेज पर आपको OTP डालना है जो आपके मोबाइल पर आया है

3. नीचे आपको ईमेल Id और नया पासवर्ड दो बार भरना है

4. अब GSTIN वाले खाने में GST नंबर डालना है

यदि आप पुस्तक बेचना चाहते है तो GSTIN की जरुरत नहीं होगी उसके जगह आपको पैन कार्ड नंबर डालना है

5. अब Register & Continue वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये

6. DISPLAY & PICKUP DETAILS में आपको अपना पूरा नाम और display नाम भर देना है

7. नीचे आपको पिन कोड भरना है जो आपने GSTIN में दिया था

8. अब आपको नीचे pickup address भरना है जहाँ से आपका सामान जायेगा

9. अब Continue बटन पर क्लिक कर दें

इस प्रकार से Flipkart पर seller account बन जायेगा और इसके बाद आपको अपना सिग्नेचर डालना है और सामान की लिस्टिंग करनी है। तब जाकर आप flipkart पर प्रोडक्ट बेच पाएंगे।

नोट- सिर्फ किताब sell करने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होगी अगर पैन कार्ड नहीं है तो आप पैन कार्ड की छोटी सी फीस दे कर के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Flipkart Seller Account में अपना Signature कैसे अपलोड करें?

अगर आपने ऊपर के स्टेप्स को सही से फॉलो किया है तो आपका फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट बन जायेगा और seller dashboard खुल जायेगा। Seller onboarding dashboard के होम पेज पर थोड़ा नीचे जाने पर e-signature का ऑप्शन दिखेगा। Choose Your Signature अथवा Draw Your Signature में से किसी एक पर क्लिक करने e-signature बना लीजिए।

Flipkart में Product Listing कैसे करें?

सेलर ऑनबोर्ड डैशबोर्ड के होम पेज पर राइट हैंड साइड में ऊपर ‘Go To Listing’ का ऑप्शन दिखेगा या सबसे नीचे ‘List Your Own Products’ का दिखेगा उसपर क्लिक करें। या फिर ऊपर में Menu होगा उसमे Home वाले ऑप्शन के बगल में Listing का Option दिखेगा उसपर माउस ले जाते ही ‘Add New Listing’ पर क्लिक कर देना है और नीचे के steps को फॉलो करना है।

  • अब आपको Single Listing और Bulk Listing का ऑप्शन मिलेगा। अगर कोई एक प्रोडक्ट लिस्ट करना है तो single listing पर क्लिक करें।
  • अब आगे अपने सामान का केटेगरी सर्च बॉक्स में सर्च करके उसे सेलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद राइट हैंड साइड में Select Brand का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करना है और आगे अपने प्रोडक्ट का ब्रांड नाम सर्च करना है। यदि आपका खुद का नया ब्रांड है तो आपको राइट हैंड साइड में एक ऑप्शन दिखेगा ‘Create New Listing‘ का, उस पर क्लिक करें। इस प्रकार से आपका ब्रांड लिस्ट हो जायेगा।
  • इसके बाद आगे आपको अपने प्रोडक्ट का फोटो अपलोड करना है। सामान का फोटो अपलोड करने के बाद प्रोडक्ट का price, stock और shipping information को edit करना है।
  • Seller SKU ID में कोई ID बना लेना है।
  • Listing Status में Active सेलेक्ट करें और MRP में सामान की ओरिजिनल MRP भरें और फिर Selling price भर दें।
  • नोट – Selling Price, MRP से कम होना चाहिए।
  • अब Fulfillment by में seller सेलेक्ट कर लीजिए।
  • Procurement type‘ वाले ऑप्शन में InStock सेलेक्ट कर लीजिये। यदि आप फ़ास्ट डिस्पैच कर सकते हैं तभी Express को सलेक्ट करें।
  • Procurement SLA वाले फील्ड में 1 day रखना चाहिए ये ऑप्शन का अर्थ है की आप अपने products को एक ही दिन में डिस्पैच कर देंगे।
  • इसके बात Stock वाले बॉक्स में आपके पास कितना प्रोडक्ट है उसकी कुल संख्या भरनी है।
  • Shipping Provider वाले ऑप्शन में Flipkart ही रखना है क्योंकि प्रोडक्ट पिकअप और डेलिवेरी की सारी ज़िम्मेदारी फ्लिपकार्ट कंपनी की होगी।
  • Local, Zonal और National delivery charges में आपको डिलीवरी cost भरना है। आप delivery charges प्रोडक्ट के वजन के अनुसार पता करके डाल सकते हैं।
  • इसके बाद packaging details भरनी है जैसे प्रोडक्ट का वजन, Length में सामान की लंबाई और Width में प्रॉडक्ट की चौड़ाई डालनी है। Height में product की ऊंचाई डालना है।
  • Tax Details के नीचे HSN code प्राप्त करने के लिए ‘Find relevant HSN Codes‘ पर क्लिक करके HSN कोड चुन लेना है और Tax Code वाले फील्ड में प्रोडक्ट पर GST कितने प्रतिशत लगेगा उसे सलेक्ट कर लेना है जैसे GST_18 इत्यादि।
  • सही GST प्रतिशत प्राप्त करने के लिए आप प्रोडक्ट के केटेगरी को गूगल में सर्च करके GST परसेंटेज निकाल सकते हैं।
  • Country Of Origin में India को सलेक्ट करना है।
  • Manufacturer Details में प्रोडक्ट के उत्पादक का नाम भर देना है।
  • Packers Details में आपको अपने कंपनी का नाम या पता लिखना है।
  • अब आपको ऊपर जाकर Save वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

Product का Description डालें

  1. Product description डालने के लिए edit पर क्लिक करें
  2. अब सामान model number लिखें (अगर नहीं है तो अपने से कुछ लिख दीजिये)
  3. अब प्रोडक्ट केटेगरी के अनुसार Manual या Electric चुन लें
  4. Capacity वाले फील्ड में अपने product की जो क्षमता है वो लिख दें
  5. Color वाले option में सामान का रंग कौन सा है उसे चुनिए
  6. Material वाले ऑप्शन में आपका प्रोडक्ट किस पदार्थ का बना है उसे चुनना है जैसे plastic, iron, wood, steel, पेपर इत्यादि
  7. Used For में आपका प्रोडक्ट किस काम आने वाला है उसे लिख दीजिए
  8. Height, depth, weight इत्यादि में product के डिटेल भर दीजिये जितना है
  9. Power Requirement (विद्युत्य की आवश्यकता) है तो YES भरें अन्यथा NO लिखिए
  10. Power Consumption कितना है उसे नीचे वाली फील्ड में लिखें
  11. अब Sale Package वाले बॉक्स में एक भरना है
  12. इसके बाद ऊपर जाकर Save कर देना है

Additional Description में आपको कुछ नहीं लिखना है यदि आप चाहे तो सामान की अतिरिक्त जानकारी भर सकते हैं यदि कोई है तो। इस प्रकार से आपके सामान की लिस्टिंग हो जाएगी बस एक बार आपको Quality Check के लिए लिस्टिंग को भेजना है।

क्वालिटी चेक के लिए भेजने के लिए ऊपर दाहिने साइड में Send to QC पर क्लिक करना है। अगर सब कुछ सही रहा तो 48 घंटे के अंदर प्रोडक्ट approve हो जायेगा और आप selling start कर सकते हैं।

Flipkart Seller Account में बैंक Details कैसे डालें

बैक अकाउंट डालने के लिए सबसे पहले फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट में अपना मोबाइल नंबर डाल कर लॉगिन कर लीजिये। इसके बाद आपके seller account का नाम ऊपर में दाहिने साइड में दिखेगा ऊपर जब माउस का एरो ले जायेंगे तो Manage Profile दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

Manage Profile वाला पेज खुलेगा जहाँ आपको Bank Details का एक विकल्प मिलेगा, उसमे ही जाना है।

आगे आपको ADD BANK DETAILS पर क्लिक करके अपने बैंक सभी जानकारी जैसे अकाउंट नंबर, खाते में नाम, बैंक का नाम, IFSC कोड इत्यादि लिख देनी है और Submit करना है।

Submit करने के बाद Flipkart की ओर से आपके खाते में छोटी सी धनराशि भेजी जाएगी उस अमाउंट को Bank Account Verification वाले बॉक्स में डालना है और verify कर देना है।

ऊपर के सारे प्रोसेस पूरा होने के बाद आप अपने सामान को फ्लिपकार्ट बेच सकते हैं और कमाई शुरू कर सकते है। प्रोडक्ट डिलीवरी के 15 दिनों बाद अर्थात Flipkart Product cancellation, return, refund की अवधि बीत जाने के बाद पैसा आपके बैंक खाते में आ जायेगा।

निष्कर्ष:

ऊपर में बताये गए विधि द्वारा आप फ्लिपकार्ट पर सेलर अकाउंट बना सकते हैं और अपना सामान बेच सकते हैं। लेकिन seller account के लिए Signup करने से पूर्व आपका GSTIN तैयार होना चाहिए, इसके बाद का प्रोसेस आसानी से पूरा हो जाता है। यदि पुस्तक sell करना है तो PAN Card से ही हो जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रोडक्ट्स की हाई क्वॉलिटी फोटो भी खींच कर रख लेना है।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here