आज के इस लेख में हम आपको detail में बताएँगे कि Navi personal लोन क्या है। अगर आपके मन में यह प्रश्न है कि क्या Navi loan app real or fake है, तो आपको इसकी भी detail में उत्तर देंगे और आपके संदेह को भी दूर करेंगे।
इस लेख के माध्यम से आप यह भी जानेंगे कि Navi loan देने वाली ये कंपनी किस देश की है और इसका मालिक कौन है। Navi लोन के कस्टमर सपोर्ट के बारे में बात करेंगे और क्या navi loan आपके near में मौजूद है ये बात भी आप इस लेख के माध्यम से जानेंगे।
अगर आप Navi कंपनी से लोन लेना चाहते हैं तो आपको किस शहर में इनकी ओर से loan मिलेगा ये बात कि जानकारी भी आपको मिलेगी।
बहुत से लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि क्या navi loan app से मिलने वाला लोन आपके बैंक खाते में आता है या नहीं। इन सभी बातो को आपको हम सरल शब्दों में हिंदी में बताएँगे।
वैसे मार्केट में लोन देने वाली बहुत सारी कंपनी आ गयी हैं, जैसे Navi, mPokket, Creditt, PaySense: Personal Loan App इत्यादि, जो आपको आसानी से पर्सनल इंस्टेंट लोन दे देती हैं।
वहीं दूसरी ओर जैसे-जैसे भारत डिजिटिकरण की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे लोन प्राप्त करने की सुविधा बढ़ती जा रही है। आज के दौर में पर्सनल लोन प्राप्त करना बहुत आसान हो गया है।
पर्सनल लोन को छोड़ कर और भी लोन के प्रकार मौजूद है जैसे कि gold loan, होम लोन, कार लोन, loan against fixed deposit, फ्लेक्सी लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) इत्यादि।
आपके जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपके घर में गोल्ड है तो आप इंस्टेंट गोल्ड लोन प्राप्त करने के लिए दो बेस्ट कंपनी rupeek gold loan और Muthoot Finance की सर्विसेज ले सकते है। ये दोनों कंपनी गोल्ड लोन के मामले में सबसे शीर्ष पर हैं और तुरंत लोन भी मिल जाता है।
घर बैठे लोन के लिए आप रुपीक गोल्ड लोन को सिर्फ एक फ़ोन कॉल करके घर बैठे ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और आपको कहीं जाने की जरुरत भी नहीं।
Navi Loan क्या है (Details In Hindi)
आसान शब्दों में कहें तो Navi app, नावी टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के स्वामित्व वाला एक ऐप है जो कि फाइनेंसियल सर्विसेज जैसे कि पर्सनल लोन, होम लोन, म्यूच्यूअल फंड, cash loan इत्यादि में डील करता है। Navi Finserv एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी (NBFC) है, जिसकी शुरुआत दिसंबर 2018 में की गई। Navi Finserv Ltd. के अनुसार आपको कम से कम डॉक्यूमेंट और पेपर वर्क में घर बैठे आसानी से ऑनलाइन लोन मिल जाता है।
Navi कंपनी स्वास्थ्य बीमा (health insurance) भी प्रदान करती है और mutual funds की भी सुविधा देती है। अगर personal लोन की बात करें तो navi कंपनी आपको 20 लाख तक का पर्सनल loan दे देती है।

Navi home लोन में आपको अधिकतम लोन की धनराशि 5 करोड़ तक मिल जाता है। हालांकि होम लोन की सुविधा कुछ चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है जिनके नाम इस प्रकार हैं, Bengaluru, Chennai, Delhi, Gurgaon, Hyderabad, Mumbai और Pune.
Navi कंपनी के अनुसार आपको फ्लेक्सिबल EMI का विकल्प मिलता है, अर्थात आप अपने सुविधा के अनुसार प्रति माह का EMI सेलेक्ट कर सकते हैं।
Navi से लोन प्राप्त करने के लिए आपको KYC में सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरुरत होती है और लोन धनराशि आपके बैंक अकाउंट में 24 घंटे के अंदर आ जाता है।
Navi loan का app प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर मौजूद है।
Navi Loan Interest Rate कितना है
Navi पर्सनल लोन के इंटरेस्ट रेट की बात करें तो ये कंपनी मिनिमम 9.9% और अधिकतम (maximum) 45% का interest rate लेती है। लोन की अवधि (Tenure) की बात करें तो नवी कम से कम 3 महीने से लेकर अधिकतम 72 महीने तक लोन को भरने की समय सीमा देती है।
Navi कंपनी पर्सनल लोन प्रदान करने के लिए कोई भी processing fees नहीं लेती, ऐसा कंपनी दावा करती है।
Loan को जमा करने अर्थात भरने के लिए आप जितना ही कम समय लेंगे interest rate उतना ही कम देना होगा और जितना अधिक समय लोन को भरने के लिए लेते हैं इंटरेस्ट रेट उतना ही अधिक लगता है। इसके अलावा इंटरेस्ट रेट को सालाना होता है जिसे अंग्रेजी में per annum (P.A) से भी जानते हैं।
इस प्रकार से Navi कंपनी से लोन लेना थोड़ा महंगा पड़ता है लेकिन आपको गारंटी के साथ इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है।
अगर Navi Home loan interest rate की बात करें तो इसका इंटरेस्ट कम से कम 8.85% सालाना लगता है ये इससे कम नहीं होगा बल्कि और अधिक भी लग सकता है। 5 करोड़ अधिकतम धनराशि आपको घर लोन के लिए मिल सकता है और अधिक से अधिक 30 साल की अवधि लोन भरने के लिए मिल सकती है।
Navi Loan App Real Or Fake
Navi app 100 प्रतिशत real ऐप है और ये आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त लोन में मिलने वाली धनराशि आपके बैंक खाते में भी आता है। हालांकि आपको कितना लोन कितना मिलेगा ये आपके आय, CIBIL score, पोस्ट, आप किस शहर से हैं, आप कितने eligible (योग्य) हैं इत्यादि पर निर्भर करता है।
Navi कहाँ की कंपनी है
Navi Finserv Ltd. एक भारतीय फाइनेंसियल कंपनी है जिसका मुख्यालय Bengaluru शहर में स्थित है। होम लोन के लिए 7 शहरों में इस कंपनी के शाखाएँ मौजूद है।
Navi के संस्थापक (Founder) कौन हैं
इस कंपनी की स्थापना दिसंबर 2018 में की गई और इसके संस्थापक (founder) सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल जी हैं।
Navi Loan Near Me
अगर आप navi loan को अपने near शहर में खोज रहे हैं तो आपको बता दे कि नवी कुछ गिने चुने शहरों में ही पर्सनल लोन देती है और उन cities के नाम निम्नलिखित हैं।
- अहमदाबाद
- अमृतसर
- बैंगलोर
- भोपाल
- भुवनेश्वर
- चंडीगढ़
- चेन्नई
- कटक
- फरीदाबाद
- गाँधी नगर
- गाजियाबाद
- गुरुग्राम (गुड़गांव)
- हैदराबाद
- इंदौर
- जयपुर
- जालंधर
- कोलकाता
- लखनऊ
- मुंबई
- नागपुर
- नई दिल्ली
- नोएडा
- पटना
- पुणे
- सूरत
- ठाणे
- वड़ोदरा
- विशाखापट्टनम
- इत्यादि
हालांकि नवी लोन कंपनी अपने सर्विस को और भी दूसरे शहरों में विस्तार कर रही है और आने वाले समय में नवी और भी शहरों में पर्सनल लोन देने लगेगी।
क्या Navi Personal Loan RBI द्वारा Registered है
आपके जानकारी के लिए बता दें कि Navi (नवी) लोन RBI द्वारा रजिस्टर्ड और approved है, इस लिए आप बिना किसी संदेह के इस कंपनी से लोन ले सकते हैं।
निष्कर्ष –
इस लेख के माध्यम से आपने नवी ऐप की जानकारी प्राप्त की जिसमे हमने आपको बताया कि navi loan क्या है, ये कंपनी पर्सनल लोन पर कितना इंटरेस्ट रेट लेती है, नवी कहाँ की कंपनी है और इसका फाउंडर कौन है।
इसी के साथ आपने जाना कि नवी किन किन cities में पर्सनल लोन देती है और क्या ये real ऐप है या fake. इसी के साथ हमने आपके इस संदेह को भी दूर किया कि नवी लोन RBI द्वारा approved है।
अगर इसके अतिरिक्त आपको कुछ और जानना है तो आप नीचे में कमेंट करके अपना सवाल पूछ सकते हैं, जिसका जबाब तुरंत दिया जायेगा।
Which the best lone company for senior citizens who is not demanding security deposit and give lone instantly. I am in need of 50000 as early possible.
First let me know, what is the age of the person and their past work (Job)? There are lots of factors that affect loans for senior citizens.
Sir 36% intreast hai wo yearly hai ya monthly hai
36% se ab adhiktam 45% ho gaya hai aur kam se kam wala 9.9% ho gaya hai, aur ye yearly interest hota hai, not monthly. Is jankari ko post me update karna hai aur bhi bahut se jankari add hogi so aap ek ya do din baad is post ko dubara read kar sakte hain.
Hmne aaj hi navi app install kiya tha fir mujhe 40 rs ka reward mila uske bad mene ise uninstall kr diya kyo ki log bolte h ki phle ye lon dete h fir aapka data share krte h aap btaye kya esa kuchh h isme wese to mene trunt uninstaal kr diya tha ye app ab koi dikat wali bat h kya..
Or kya hm navi app me account ko delete kr skte h kya
Koi bhi loan dene wali company aapke documents ko apne paas rakhti hai, kyoki yadi aap loan ka paisa wapas nahi karte to loan dene wali company aapke document ke adhar par aapke upar action le sakti hai. Waise ye companies apke data ko apne paas hi rakhte hain, rahi baat share karne ki to aap kisi bhi company ke privacy policy aur term and condition ko padh kar pata kar sakte hain ki wo aapke data ka use kaise karte hain. Agar aapne Navi app ko uninstall kar bhi diya hai to aapka data unke paas chala gaya kyoki jab aap app ko permission dete hain to unke paas usi samay data pahuch jata hai. Haa aap Navi me account delete kar sakte hain, iske liye aapko company ko mail karna hoga.
a number aapki campny ka hai ya nhi
Nahi meri koi company nahi hai aur jo number diye ho wo mera nahi hai
Is app me bank se otp aati hai kya wo safe hai
Aapka sawal samjha nahi, thoda detail me batayen
Kya ye aap sahi he or isme kisi parkar ka unligal to nahi he jisse costumer presan to nahi karte he na jisase costumer bleck mell karte he
Bhai aap loan ka paisa samay se jama karoge to kyu paresani hogi, ye bharosemand company hai RBI dwara approved hai
Bhai muje parsonal lone chahiye