इस लेख में आप जानेंगे कि Personal loan क्या होता है, यह जानकारी आपको शुद्ध हिंदी में बताएँगे। अगर आप भी अपने किसी व्यक्तिगत कार्य के लिए पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो उससे पहले इसे जान ले और इसका इंटरेस्ट रेट अर्थात personal लोन का ब्याज कितना लगता है ये भी जानिए।
आज के समय में बैंकों में मिलने वाले लोन के कई सारे प्रकार व विकल्प उपलब्ध है। अगर आप लोन के प्रकार जानना चाहते हैं तो आप Loan कितने प्रकार के होते हैं, इस लेख को खोल कर 2 मिनट में पढ़ सकते हैं। हालांकि सभी लोन आपके लिए नहीं हो सकते क्योंकि लोन के विभिन्न प्रकार विभिन्न कार्य के लिए दिए जाते हैं।
कहने का मतलब यह है कि अगर आपको घर बनवाना है तो उसके लिए होम लोन दिया जाता है इसी तरह बिज़नेस के लिए अगल लोन, कार के लिए अलग, शिक्षा के लिए भी अलग, इसी प्रकार से यह आपके जरूरतों पर निर्भर करता है कि आपको किस कार्य के लिए loan लेना है।
अगर संक्षिप्त में कहें तो लोन के प्रकारों में शामिल है गोल्ड लोन, बिज़नेस लोन, होम लोन, fixed डिपाजिट पर मिलने वाला लोन, flexi इत्यादि। ठीक इसी प्रकार से personal loan भी होता है लेकिन इसका डिटेल क्या है इसको विस्तार से बताया गया है।
पर्सनल लोन की जानकारी से पहले आपको बता दें कि अगर आप तुरंत व आसानी से लोन लेने की सोच रहे है तो आप अपने घर में रखे हुए सोने की मदद से एक दिन के अंदर में लोन अप्रूवल करा सकते हैं।
इसके लिए आप Rupeek गोल्ड लोन की जानकारी ले सकते है, इस कंपनी के माध्यम से एक दम आराम से लोन मिलता है। इसके अतिरिक्त और भी कंपनी और बैंक हैं जैसे कि Muthoot Finance, Manappuram, भारतीय स्टेट बैंक, HDFC, आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक, एक्सिस बैंक इत्यादि उपलब्ध हैं जिनकी सहायत से आप तुरंत अपने सोने के ऊपर लोन ले सकते हैं।
Personal Loan क्या होता है
किसी निजी या व्यक्तिगत कार्य के लिए जैसे कि शादी का खर्च, शिक्षा, ट्रेवल, किसी प्रकार का मेडिकल का खर्च इत्यादि पर्सनल कार्य के लिए लिया जाने वाला लोन personal loan कहलाता है। Personal Loan एक अनसिक्योर्ड (unsecured) लोन है क्योंकि इसे प्राप्त करने के लिए किसी भी तरह के प्रूफ या सिक्योरिटी के तौर पर किसी भी प्रॉपर्टी को दिखाने की जरुरत नहीं होती।
पर्सनल लोन प्राप्त करना बहुत ही आसान होता है, क्योंकि इसे प्राप्त करने के लिए बस कुछ डॉक्यूमेंट जैसे कि पैन कार्ड, Id प्रूफ जैसे कि आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत पड़ती गई।
इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो, आपके प्रॉपर्टी का डॉक्यूमेंट, बिजली बिल (निवास प्रमाण के लिए), लेटेस्ट 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट और पिछले 3 माह का सैलरी स्लिप (इनकम प्रूफ के लिए) जरुरत पड़ती है। इसके अतिरिक्त कुछ और भी डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ सकती है ये बैंक से बैंक पर निर्भर करता है कि उनको किस तरह का डॉक्यूमेंट चाहिए।
Personal loan लेना बहुत ही आसान है और इसे प्राप्त करने के लिए किसी तरह के गारंटर की जरुरत नहीं पड़ती बल्कि पर्सनल लोन आपके पिछले क्रेडिट स्कोर और सिबिल स्कोर को देख कर तुरंत लोन को जारी कर दिया जाता है।
अगर आपका CIBIL score 750 से ऊपर है और आपका इनकम का कोई स्रोत है अर्थात आप कोई नौकरी या कोई बिज़नेस करते है तो इसे देखते हुए आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन मिल जाता है।
पर्सनल लोन कितने प्रकार के होते हैं
Personal loan के बहुत सारे प्रकार होते हैं समय समय पर बढ़ते और घटते भी रहते हैं। कुछ बैंक के पर्सनल लोन अलग-अलग हो सकते हैं, यह बैंक के स्कीम पर निर्भर करता है।
पर्सनल लोन के कुछ प्रकार को हम नीचे में बता रहे हैं जो सबसे पॉपुलर हैं और ज्यादातर लोगो इन्हीं personal loans के लिए अप्लाई करते हैं।
- वेडिंग लोन (शादी के खर्च के लिए)
- ट्रेवल लोन
- घर नवीनीकरण लोन
- पेंशन लोन
- मेडिकल लोन
- एजुकेशन (शिक्षा) लोन
- एग्रीकल्चर लोन
- ओवरड्राफ्ट लोन
- टॉप-अप लोन अमाउंट
- इत्यादि
वेडिंग लोन
वेडिंग अर्थात शादी के लिए लिया जाने वाला लोन एक ऐसा पर्सनल लोन है जो शादी में आने वाले किसी भी खर्च के लिए लिया है। अगर आप शादी करने के लिए सोच रहे हैं या आपके घर में किसी सदस्य की शादी होनी है और आपके पास बजट की कमी है तो आप इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह लोन आपको 3 माह से लेकर 72 माह तक के लिए मिल जाता है और इसमें आपको 1000 से लेकर 25 लाख तक की रुपये तक मिल जाते हैं।
ट्रेवल (यात्रा) लोन
अगर आपको कहीं भी किसी लिए यात्रा और आपके पास पैसों की कमी है तो आप उस पैसों की कमी को दूर करने के लिए के पर्सनल लोन के अंतर्गत ट्रेवल अर्थात वेकेशन (छुट्टी) के लिए मिलने वाले लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
ट्रेवल के लिए मिलने वाले पर्सनल लोन में अधिकतम 40 लाख तक की धनराशि मिल जाती है और ये तुरंत प्राप्त भी होता। इसमें कुछ छोटे- डाक्यूमेंट्स की जरुरत की एक id प्रूफ (आधार कार्ड), पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और कुछ अतिरिक्त डॉक्यूमेंट।
घर नवीनीकरण लोन
अगर आपने घर बनवा लिया है और उस घर में किसी तरह का बदलाव या कुछ नवीनीकरण करना है या आपको अपने घर में कुछ अतिरिक्त निर्माण करना है तो आप होम रेनोवेशन (Home renovation) नामक personal loan प्राप्त कर सकते हैं।
होम रेनोवेशन लोन में आपको बैंक की ओर से 2 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये तक की धनराशि मिल जाती है ये बैंक से बैंक के ऊपर निर्भर करता है कि वो कितना लोन अमाउंट आपको प्रदान करते हैं। इसके अलावा लोन को चुकता करना का अधिकतम समय 30 वर्ष तक का मिल जाता है।
पेंशन लोन
अगर आप किसी नौकरी से रिटायर हो चुके हैं और आपको पेंशन पहले से मिलता है लेकिन किसी वजह से आपको लोन लेना है तो आप पेंशन पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आपको बता दे कि पेंशन लोन आपको 7 से लेकर 10 गुना तक मिल जाता है अर्थात आपको जितना पहले से पेंशन मिल रहा है उस पेंशन का अधिकतम 10 गुना तक आपको पेंशन लोन मिल सकता है।
मेडिकल पर्सनल लोन
कभी कभी आपके पास स्वास्थ्य बीमा (health insurance) नहीं होता ऐसे में बड़ा काम आता है मेडिकल पर्सनल लोन। किसी भी मेडिकल इमरजेंसी के केस में आप तुरंत मेडिकल लोन प्राप्त कर सकते हैं।
एजुकेशन Loan
यह एक ऐसा पर्सनल लोन है जिसे आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। शिक्षा के दौरान आ रही अड़चनों से निपटने के लिए higher education personal loan लिया जा सकता है।
इस लोन का इस्तेमाल आप अपनी कोचिंग फीस, collage फीस, विदेश में पढ़ाई इत्यादि शिक्षा के कार्यो के लिए किया जा सकता है। इस लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने अभिभावकों को साथ ले जाना होता है।
एग्रीकल्चर पर्सनल लोन
अगर आप किसान और खेती करते हैं तो ये agriculture लोन आप के लिए ही बना है। इस लोन की सहायता से आप कृषि सम्बंधित उपकरणों की खरीद कर सकते हैं। इस एग्रीकल्चर अर्थात कृषि लोन पर ब्याज दर भी कम लगता है।
ओवरड्राफ्ट लोन क्या है
जब आपके खाते में बैलेंस जीरो हो जाता है और उसके बाद भी आपको किसी प्रकार का पेमेंट करना होता है तो आप ओवरड्राफ्ट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
overdraft पर्सनल loan आपात की स्थिति में बड़ा काम आता है क्योंकि जब आपके खाते में पैसा एक दम से ख़तम हो जाता है तो आपका काम ना रुके इसके लिए ही ओवरड्राफ्ट लोन दिया जाता है।
टॉप-अप लोन अमाउंट क्या है
दरअसल ये कोई पर्सनल लोन का प्रकार नहीं है बल्कि ये पहले से लिए गए लोन के धनराशि को टॉप-अप करने जैसा है। अर्थात अगर आपको लोन में मिला हुआ पैसा किसी कारण से कम पड़ रहा है तो आप लोन के अमाउंट को टॉप अप करा सकते हैं। जो कंपनी या बैंक आपको पर्सनल लोन दी है आप उसी कंपनी या बैंक से लोन को टॉप अप करा सकते है।
निष्कर्ष:
पर्सनल लोन क्या होता है और कितने प्रकार के होते है personal loan इसकी जानकारी पूरी हुई। वैसे और भी तरह तरह के पर्सनल लोन होते हैं लेकिन मुख्य तौर से इस्तेमाल में लाये जाने वाले पर्सनल लोन आपको ऊपर में बता दिया गया है। अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे में कमेंट करके पूछ सकते हैं।