Airtel का Internet Data कैसे Check करें

0

Internet data plan सस्ता होने के बाद भी लोग अपने पैसे को महत्व देते हैं, इस लिए internet data का कितना इस्तेमाल हुआ लगातार check करते रहते हैं.

अलग-अलग smartphone जैसे Samsung, Redmi, Realme, Oppo, Vivo, Infinix में Airtel का data check करने का तरीका एक ही है. कुछ फ़ोन में जैसे Redmi में आपको शॉर्टकट मिल जाता है, जो तुरंत आपको data usage बता देता है.

इस लेख में हम कुछ ऐसे method की बात करेंगे जिसकी सहायता से आप किसी भी मोबाइल मॉडल में एक ही तरीके से और आसानी से इंटरनेट डेटा check कर सके. Airtel का net pack check करने का नंबर और app दोनों ही है जिसे use करके आप पूरे दिन का Mb या GB check कर सकते हैं.

Airtel का Net Data कैसे Check करें

Airtel 4G internet data check करने का दो आसान तरीका है. सबसे पहला तो है एयरटेल का ही app जिसका नाम है Airtel Thanks, लेकिन इसे इस्तेमाल करने का अपना तरीका है, जिसे नीचे detail में बताया गया है.

Airtel का data check करने का दूसरा तरीका है number dial करके check करना और वो नंबर है *121#, लेकिन इसे भी use करने का सही तरीका जानना जरुरी है नहीं तो आपको बचे हुए data का पता नहीं चल पायेगा.

Airtel Thanks App से Data Usage कैसे Check करें?

सबसे पहले Play Store खोलकर Airtel Thanks app को search कर लीजिए और इसके बाद उसे install कर लीजिए और फिर नीचे के स्टेप्स फॉलो करें.

  1. App install होने के बाद उसे open करें
  2. App खुलते ही कुछ permission पूछेगा, सभी को allow करें
  3. अगर आप दो SIM इस्तेमाल करते हैं तो दो नंबर दिखायेगा
  4. दोनों में से जो एयरटेल का नंबर है उसपर क्लिक करें
  5. यदि नंबर नहीं दिखाता तो आपको खुद से नंबर दर्ज करने को बोलेगा
  6. ऐसे में खुद से नंबर डाले और send OTP पर क्लिक करें
  7. ऐसा हो सकता है कि OTP अपने आप से दर्ज हो जायेगा
  8. अगर ऐसा नहीं होता तो खुद से OTP भरे और next पर क्लिक करें
  9. इसके बाद आपसे नाम पूछेगा, उसे भरे और next करें
  10. अब बैंक को लिंक करने के लिए बोलेगा उसे स्किप कर सकते हैं
  11. फिर और कुछ permission मांगेगा उसे भी allow करें

नोट – ऊपर में बयाता गया step ऑनलाइन work करता है, इस लिए इस फॉलो करने के लिए internet on होना जरुरी है.

इस प्रकार से Airtel Thanks का app खुल जायेगा और वहीं होम स्क्रीन पर आपको बचा हुआ net data और कितना दिन बचा हुआ है दिखेगा.

Airtel 4G का Data Check करने का Number कितना है?

Airtel data check

जैसा की हमने आपको ऊपर में बताया एयरटेल 4G/3G का data check करने का number भी है जिसे dial करके बचा हुआ net pack जान सकते हैं. नीचे के सभी स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने फ़ोन का dialer, जिसे फ़ोन नंबर डायल किया जाता है
  • अब आपको *121# डायल करना है
  • इसके बाद कुछ मैसेज लिख कर आएगा, उसे OK करें
  • इसके बाद कुछ ऑप्शन आएगा और नीचे एक खाली बॉक्स होगा
  • उस बॉक्स में 2 लिखना है जो, balance enquiry के लिए है
  • 2 टाइप करने का बाद Send बटन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद फिर कुछ ऑप्शन आएगा
  • इस बार 1 नंबर पर Current Pack Info लिखा रहेगा और नीचे फिर से खाली बॉक्स होगा
  • अब नीचे के खाली बॉक्स में 1 टाइप करें और फिर से Send पर क्लिक करें

ऐसा करते ही आपके Airtel net pack का बचा हुआ data MB में आ जायेगा और कितना दिन बचा हुआ है ये भी पता चल जायेगा.

नोट – ऊपर के सभी स्टेप्स को आपको फ़ास्ट करना है नहीं तो सीजन टाइमआउट, connection problem या invalid MMI का error आ जायेगा.

ये भी पढ़ें-

Airtel Internet Speed Check कैसे करें – 2022 में

Airtel Xstream Fiber क्या है In Hindi

Airtel का 4G इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाये इस App से – 2022 ट्रिक

Redmi के फ़ोन में Airtel का Data कैसे पता या Check करें

Xiaomi Redmi के कुछ smartphones जैसे Redmi 7A में नोटिफिकेशन बार में ही एयरटेल का डाटा बताता है. इसके लिए आपको नोटिफिकेशन बार को नीचे गिराना है और वहीं ऊपर में Today के साथ MB में वो data लिखा होगा जो आ दिन भर में इस्तेमाल कर चुके होंगे। अर्थात इस्तेमाल किया हुआ total data बताएगा.

यदि आपके Redmi के फ़ोन में ये feature नहीं है या आप किसी और कंपनी का फ़ोन उपयोग करते हैं और उसमे ये feature नहीं है तो आपको ऊपर में बताये गए दोनों method में से किसी भी एक तरीके को फॉलो कर सकते हैं.

Airtel Net Pack समाप्त होने के बाद क्या होता है?

Airtel का net pack समाप्त होने के बाद इंटरनेट तो चलता है लेकिन इतना slow हो जाता है कि कुछ भी नहीं खुलता है अर्थात 2G वाली स्पीड मिलने लगती है.

Airtel 4G Data Pack Renew Time क्या है? कितने बजे नेट आता है?

Airtel 4G SIM का data renew time 12:30 AM है. किसी-किसी राज्य में इंटरनेट data रात को 12 बजे ही renew हो जाता है. ऐसा हो सकता है की अलग-अलग क्षेत्रों का reset अर्थात renewal टाइम अलग-अलग हो. लेकिन कुल मिलाकर 12 बजे रात से 12:30 बजे रात के बीच एयरटेल का नेट आता है.

क्या हम बचे हुए Net Pack अर्थात Data को दूसरे को भेज या शेयर कर सकते हैं?

नहीं, ऐसा कोई ऑप्शन नहीं है जिसकी मदद से आप बचा हुआ डेटा दूसरे को भेज पायें, हाँ लेकिन आप चाहे तो अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट की सहायता से अपने internet को शेयर कर सकते है.

निष्कर्ष:

इस प्रकार से ऊपर में बताये गए विधि द्वारा आप नंबर डायल करके व airtel thanks का app install करके 4G data check कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here