How To Write In Hindi

0

How to write in Hindi, अगर आप शुद्ध हिंदी लिखना चाहते है तो ये पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको सरल तरीका बताएँगे जिसकी सहायता से आप Computer और mobile में Hindi भाषा में write कर सकते हैं।

देखिये how to write in Hindi language के बहुत से तरीके हैं लेकिन जो सबसे कठिन होता है वो है कृतिदेव में write करना क्योकि ये बहुत डिफिकल्ट होता है। kruti dev में type करने के लिए आपको krutidev font की जानकरी होनी चाहिए। क्रुतिदेव में Hindi में write करने के लिए आपको कीबोर्ड में इसके अक्षरों की जानकरी लेनी होगी और टाइपिंग का अभ्यास करना होगा।

इसके अतिरिक्त आप voice writing भी कर सकते है अर्थात बोल कर लिख सकते है इसके लिए बहुत से ऑनलाइन टूल (website) है जिसकी मदद आप ले सकते है जैसे hinditypingonline.in, speechtyping.com इत्यादि वेबसाइट से आप voice writing कर सकते हैं।

अगर सबसे आसान तरीके की बात करें तो 80% से 90% लोग भारत में Hinglish to Hindi write करना ज्यादा सरल समझते हैं। Hinglish लगभग सभी को आती है चाहे East India हो, West India, North या South इंडिया सभी जगह लोगों को हिंगलिश आने लगी है।

How To Write In Hindi

Hinglish to Hindi टाइपिंग के लिए आपको बस English format जैसे कि “Tum Kaise Ho” लिखते है तो ये लाइन अपने आप “तुम कैसे हो” में कन्वर्ट हो जाएगी। ये हिंदी में write करने का सबसे आसान तरीका है और इसके लिए आप Google Indic keyboard (गूगल हिंदी इनपुट टूल्स) का प्रयोग कर सकते हैं।

How To Write In Hindi

वैसे तो लिखने के बहुत सारे मेथड है, जिसमे सबसे इजी मेथड है ऑफलाइन बिना इंटरनेट के कंप्यूटर में लिखना और दूसरा तरीका है ऑनलाइन लिखना। How to write in Hindi in PC के लिए आप गूगल का एक एप्लीकेशन है जिसका नाम “हिंदी इनपुट टूल्स” है, का ऑफलाइन सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके write कर सकते हैं।

Using Google Input Tools

अगर आप कंप्यूटर में Hindi में write करने की सोच रहे है तो इसके लिए सबसे पहले Google Hindi input tools download करना होगा उसके बाद सेटअप करके आप आसानी से Hinglish से Hindi में टाइपिंग कर सकते है। हाँ इसके लिए पहले कुछ दिन थोड़ा अभ्यास करने की जरुरत होगी और अपने writing स्किल को इम्प्रूव करना होगा फिर आप मोबाइल या कंप्यूटर में फ़ास्ट टाइपिंग कर पाएंगे।

Write Using Google Input Tools Chrome Extension

Google Input Tools के extension को आप क्रोम ब्राउज़र में इंस्टॉल करके ऑनलाइन किसी भी प्लेटफार्म, वेबसाइट पर हिंदी में लिख सकते है। Write करने का तरीका same ऊपर की तरह ही है, आपको बस English (हिंगलिश) में write करना होगा और input tools एक्सटेंशन आटोमेटिक हिंदी भाषा में कन्वर्ट कर देगा। याद रखें ये extension सिर्फ ऑनलाइन वर्क करेगा।

How To Write Online In Hindi

वैसे तो बहुत सारे वेबसाइट हैं जैसे www.easyhindityping.com, जिनकी सहायता से आप ऑनलाइन Hindi में write कर सकते है। लेकिन सबसे प्रचलित Google का Input Tools ही है जिसे आज़माने के लिए आप इनकी official website पर जा सकते हैं।

How To Write In Hindi In Mobile

मोबाइल फ़ोन्स के लिए बहुत सारे वर्चुअल कीबोर्ड मौजूद है लेकिन बहुत से ऐप सही काम नहीं करते इस लिए हम Top 3 best हिंदी Typing Keyboard के बारे में पहले बता चुके हैं। आपको उनमे से किसी एक app को install करके सेटअप कर लेना है फिर ऊपर में बताये गए विधि द्वारा हिंगलिश से हिंदी में writing कर सकते हैं. यही नहीं इन keyboards की हेल्प से आप voice typing भी कर सकते हैं।

सार:-

उम्मीद करते है कि ‘How to write in Hindi’ की जानकारी आपको समझ आ गयी होगी, अगर आपका कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। देखिये Hindi Language में write करने का यही 3-4 आसान मेथड हैं। इसके अलावा आप शुद्ध तरीके से writing करना चाहते है तो इसके लिए आपको typewriting सीखना होगा या फिर kruti dev font की जानकारी ले कर कंप्यूटर में टाइपिंग कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here